नौकरी चाहिए, तो आएं राज होटल पांगी में, हर महीने मिलेगी 25 हजार सैलरी, साथ में होगा इंश्योरेंस
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ में स्थित Raj Hotel And Restaurant में काम करने वाले लोगों की अवश्कता है। बेरोजगार युवाओं के लिए होटल में नौकरी का सुनहरा मौका है। होटल में करीब दस पद खाली है। राज होटल एंड रेस्टोरेंट होटल मैनेजर कुक हेल्पर वाह तीन बेटर समेत हॉर्स किपर पर के पद के लिए होटल के मालिक द्वारा एक सूचना प्रकाशित की गई है। जिसमें नौकरी करने वाले व्यक्ति को महीने की अच्छी खासी तनख्वाह दी जाएगी।
साथ ही उसका इंश्योरेंस ही करवाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए होटल के मालिक प्रकाश चंद ठाकुर ने बताया कि उन्हें अपने होटल के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है। जिसमें होटल मैनेजर, कुक, वेटर वह, हाउसकीपर शामिल है। होटल मैनेजर के पद के लिए व्यक्ति के पास एक्सपीरियंस के साथ होटल मैनेजमेंट की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा अन्य पदों के लिए व्यक्ति के पास एक्सपीरियंस बेहद जरूरी है।
मैनेजर की नौकरी करने वाले व्यक्ति को हर महीने 20 से 25000 तनख्वाह दी जाएगी। इसके अलावा कुक के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को 15 से 18000 महीने का वेतन दिया जाएगा। वही वेटर के पद पर काम करने वाले लोगों को महीने का 10 से 15000 पर दिया जाएगा। रहने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। होटल की ओर से अन्य सुविधा जैसे रहना खाना ईपीएफ ईएसआई इंश्योरेंस मुहैया करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर
78766-19587, 94591-08922 पर संपर्क कर सकते हैं।