For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

HPPSC: हिमाचल बिजली बोर्ड को मिले 55 सहायक अभियंता, लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परिणाम

12:48 AM Mar 26, 2023 IST | Ranju Rana
UpdateAt: 12:48 AM Mar 26, 2023 IST
hppsc  हिमाचल बिजली बोर्ड को मिले 55 सहायक अभियंता  लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परिणाम
Advertisement

Himachal Pradesh Public Service Commission: शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार देर रात को असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (assistant engineer electrical) के पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया हुआ है। इसमें 55 उम्मीदवारों को सफलता मिली हुई है इनकी तैनाती की सिफारिश की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल क्लास वन (Assistant Engineer Electrical Class I) के पदों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 76 पदों को भरने के लिए 16 मार्च 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की हुई थी।

Advertisement

HPPSC Shimla Assistant Engineer (Electrical) Personality Test Result 2023
जिसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन पूर्ण होने के बाद 16 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन (Conducting Screening Test) किया हुआ था। यह सभी पद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड (Himachal Pradesh Electricity Board) में भरे जा रहे हैं। 3 मार्च 2003 को स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित (Screening test result declared) किया गया था इसमें 185 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किया था। जिसके बाद लोक सेवा आयोग की ओर से पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन 15 मार्च से 24 मार्च तक किया गया था।

Advertisement

Personality Test Result 2023: पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद शनिवार देर रात को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है बने रहिए हमारे इस कंटेंट के आखिर तक हम आपको रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे किस तरह से आप खुद रिजल्ट चेक करोगे ।

ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम देखने के लिए इस प्रोसेस को जरूर अपनाई है।
1. सबसे पहले आपको गूगल में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग सर्च करना होगा या इस वेबसाइट पर विजिट करें।
2. उसके बाद आपको लॉग इन करने की जरूरत नहीं है राइट बार में नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हाल ही में अपलोड की गई रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी आपको डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
4. अगर आप हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने में असमर्थ है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको पीडीएफ मोहिया करवा दी गई है
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
||HPPSC Shimla Assistant Engineer (Electrical) Personality Test Result 2023||HPPSC Shimla AE (Electrical) Personality Test Result 2023||
Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन