Govt.Teacher Recruitment : शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती, शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की घोषणा, चंबा में भरे जाएंगे 77 पद
HP Physical Education Teacher Recruitment 2023: शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग (Department of Education in Himachal Pradesh) ने बंपर भर्ती निकाली हुई है। प्रदेश के स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों (physical teachers) के 230 पद बैचवाइज आधार (batchwise basis) पर भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को काउंसलिंग शेड्यूल जारी (counseling schedule released) करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। चयनित होने वालों को सरकार की मंजूरी के बाद ही नियुक्ति पत्र देने को कहा गया है। सरकारी स्कूलों में लंबे समय से शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरे गए हैं। वर्ष 2021 के बजट भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Chief Minister Jairam Thakur) ने शारीरिक शिक्षकों (physical teachers) के 870 पद भरने की घोषणा की थी।
भर्ती नियमों को लेकर मामला कोर्ट में पहुंचने के चलते यह पद अभी तक भरे नहीं गए हैं। इस कारण स्कूलों में कई गतिविधियां (activities ) प्रभावित हो रही हैं। अब प्रदेश सरकार ने कुल 870 पदों में से 230 पद बैचवाइज आधार (batchwise basis) पर जल्द भरने का फैसला लिया है। इसके लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी। काउंसलिंग का शेड्यूल (counseling schedule) भी जिला उपनिदेशक स्वयं तय करेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को उनके कोटे के पदों की जानकारी दे दी है।
हमीरपुर, लाहौल-स्पीति के कोटे में कोई पद नहीं शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए जारी हुए जिला कोटे में हमीरपुर और लाहौल-स्पीति के लिए एक भी पद नहीं है। बिलासपुर में एक, चंबा में 77, कांगड़ा में 33, किन्नौर में दो, कुल्लू में 25, मंडी में 27, शिमला में 16, सिरमौर में तीन, सोलन में 24 और ऊना में 22 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे।