हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) ने 25 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया ( process) शुरू की है। इन पदों के लिए 1 मई 2023 तक Online Application किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू कर दी हुई हे.
बता दें कि जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer in Jal Shakti Department) (सिविल) क्लास वन के 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इनमें सात पद अनारक्षित हैं। एससी, ओबीसी के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं। अन्य दो पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
press notc5146f4c4-0ce9-41d7-93e3-d47ee490890e
वहीं, हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर क्लास टू (Junior Scientific in Himachal Pollution Control Board) के 14 पद भरे जाने हैं। इनमें पांच पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए दो, एसटी और ओबीसी के लिए एक-एक पद आरक्षित है। ईडब्ल्यूएस के लिए दो