हिमाचल: B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए 30 मई तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म
शिमला: Himachal Pradesh University Shimla और Sardar Patel University Mandi के अधीन B.Ed. colleges में प्रवेश के लिए भी common entrance test आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एड. में दाखिले की प्रक्रिया का संशोधित शैड्यूल (schedule) जारी किया है। इसके तहत उम्मीदवार अब 30 मई को रात 11.59 बजे तक BED प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए online application कर सकते हैं। B.Ed. के common entrance test के लिए online application की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
online application की प्रक्रिया पूरी होने के बाद candidates को परीक्षा फार्म में गलतियां ठीक करने का समय दिया जाएगा। 31 मई को सुबह 9 बजे से 1 जून को रात 11.59 बजे तक गलतियां ठीक की जा सकेंगी। बी.एड. की संयुक्त प्रवेश (B.Ed. joint admission of) परीक्षा 15 जून को होगी। इसके अलावा बी.एड. की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की Tentative तिथि 27 जून रखी गई है। इसके बाद 6 जुलाई को merit list जारी की जाएगी।
counseling schedule बाद में अलग से जारी किया जाएगा। ऐसे में इन सभी कालेजों में दाखिले के लिए सत्र 2023-24 के लिए कॉमन एंट्रैंस टैस्ट होगा। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 0177-2833648, 2833588 व 2830891 पर भी संपर्क कर सकते हैं।