बड़ी उपलब्धि: दूल्हे को अचानक मिली खुशखबरी: जब शादी के दिन बना असिस्टेंट प्रोफेसर, दुगनी हुई खुशियां
युवक ले रहा था शादी के 7 फेरे तभी मिली बड़ी खुशखबरी, बना असिस्टेंट प्रोफेसर
पत्रिका डेस्क: एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि मेहनत करोगे तो सफलता पाओगे ऐसा ही है बीते दिन जब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) की ओर से इतिहास विषय का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया तो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की गई है और सहायक प्रोफेसर बने हुए हैं। राजधानी शिमला के ही ग्रामीण के नीन पंचायत में सेयोंग गाँव के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र इंदर सिंह वर्मा का भी चयन उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के पद पर हुआ है। इस खबर को सुनने के बाद दिनेश कुमार के परिजनों में खुशी की लहर है। दिनेश कुमार का कहना है
कि जब उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंत अपने घर पर आए उन्होंने अपने माता पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दिनेश कुमार ने जमा दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्देंयां से उत्तीर्ण करने के बाद डिग्री कॉलेज संजौली बी ए आनर्स की है। दिनेश कुमार का कहना है कि उन्होंने 2018 में नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था दिनेश कुमार के पिता हिमाचल जल शक्ति विभाग में कार्यरत है। गौरतलब है कि बुधवार को जब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किया तो उसी दिन दिनेश कुमार की भी शादी थी। शादी के इस माहौल में खुशी दुगनी हो गई दिनेश कुमार की इस सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को दिया हुआ है।
ठियोग के भलाड़ी गांव उषा शर्मा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले ठियोग के भलाड़ी गांव की रहने वाली उषा शर्मा ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर आज असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हुई है। उषा शर्मा का कहना है कि वह पिछले काफी समय से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी और जब उन्होंने परीक्षा दी तो काफी संघर्ष रहा उनके लिए। उषा शर्मा अपनी इस सफलता का मुख्य श्रेय अपने परिजनों व अपने गुरुजनों को देती है।
रोहड़ू तहसील बारिधार गांव भूठ की साक्षी मेहता बनी सहायक प्रोफेसर इतिहास । ऌढढरउ द्वारा आयोजित परीक्षा की उत्तीर्ण। वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश इतिहास विषय में कर रही है पीएचडी
पीडब्ल्यूडी के क्लर्क कल्याण सिंह ने पास की असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास की परीक्षा। सिरमौर के हैं निवासी।।