For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल: पिता के देहांत के बाद भाई ने निभाई जिम्मेदारी, आज बनी सहायक प्रोफेसर

01:45 PM May 04, 2023 IST | Patrika news Himachal
UpdateAt: 01:45 PM May 04, 2023 IST
हिमाचल  पिता के देहांत के बाद भाई ने निभाई जिम्मेदारी  आज बनी सहायक प्रोफेसर
Advertisement

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) द्वारा आज बुधवार को इतिहास विषय की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया। जिसमें जिला सिरमौर स्थित गिरिपार शिलाई (Giripar Shilai located in Sirmaur) की एक बेटी ने सफलता हासिल की है। सिरमौर के गवाली पंचायत के घासन गांव की रहने वाली निर्मला चौहान ने सफलता हांसिल की हुई है। निर्मला अपनी सफलता का मुख्य कारण अपने भाई को बताती है। इससे पहले भी निर्मला ने दो सरकारी महकमों में नौकरी हासिल की थी। बावजूद इसके निर्मला के भाई की जिद्द थी कि उसकी बहन एक बड़ी शिक्षिका बनें। निर्मला के पिता का देहांत हो चुका है, जिसके बाद निर्मला के भाई ने अपनी बहन को सफल बनाने की जिम्मेदारी उठाई।

Advertisement

एक गरीब परिवार होने के चलते निर्मला के भाई बृज मोहन ने बहुत मेहनत कर अपनी बहन को इस मुकाम पर पहुंचा कर अपने पिता का सपना पूरा किया। बृज मोहन ने न केवल एक भाई का फर्ज अदा किया बल्कि बहन को पिता की कमी कभी महसूस न हो इसका भी विशेष खयाल रखा। बता दें, निर्मला इतनी प्रतिभाशाली है कि इतिहास विषय में ये हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक भीहासिल कर चुकी हैं।

Advertisement

अक्सर आप देखते हैं अभी कोई व्यक्ति सफल होता है तो उसका कारण अपने गुरुजनों को बताता है लेकिन आज हम हिमाचल प्रदेश के एक ऐसी बेटी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इतिहास विषय का परिणाम घोषित करने के बाद सहायक प्रोफेसर बनी हुई है। इस बेटी ने अपनी सफलता का मुख्य कारण अपने भाई को बताया हुआ है देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सिलाई क्षेत्र की रहने वाली निर्मला चौहान बताती है

कि पिता के देहांत के बाद उनकी जिम्मेवारी उनके भाई पर आ गई लेकिन भाई ने अपनी बहन को पढ़ाने से इनकार कभी नहीं किया बल्कि कर्जा लेकर अपनी बहन को आज बड़ी मुकाम पर पहुंचाया हुआ है। बताया जा रहा है कि निर्मला चौहान इससे पहले भी दो सरकारी नौकरियां छोड़ चुकी है लेकिन निर्मला चौहान का जो सपना था कि उसे एक शिक्षिका बनना है जो आज सफल हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन