For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job: दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

11:29 AM Aug 05, 2023 IST | Patrika news Himachal
UpdateAt: 11:29 AM Aug 05, 2023 IST
himachal job  दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका  सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती
Advertisement

Himachal Job News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एस आई एस इंडियन लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी झबोला बिलासपुर में सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न शिविर चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन 8 से 11 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें 8 अगस्त को BDO  कार्यालय UNA वहीं 9 अगस्त को अंब  10 अगस्त को गगरेट और 11 अगस्त को हरौली में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है वही उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर ।

Advertisement

वही अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 16500 से 18500 के बीच दिया जाएगा इसके अलावा चाइनीस उम्मीदवार को ईपीएफ,  ESIC  और पेंशन बोनस जैसी सुविधाएं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उक्त 8558062252 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।

Advertisement

कंपनी मैं नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन तमाम दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है निर्धारित समय पर वही निर्धारित स्थान पर पहुंचकर इस अवसर का मौका ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन