For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job: सुरक्षा गार्ड के 150 पदों बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहेरा मौका

08:42 PM Aug 11, 2023 IST | Patrika news Himachal
UpdateAt: 08:42 PM Aug 11, 2023 IST
himachal job  सुरक्षा गार्ड के 150 पदों बंपर भर्ती  10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहेरा मौका
Advertisement

शिमला: Himachal Job हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के रोजगार कार्यालय में 21 और 22 अगस्त को सुरक्षा गार्ड के 150 पदों के लिए सारात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। इस बारे में यह जानकारी क्षेत्रिय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता द्वारा जारी की गई है। इस संबंध मं जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सुबह 10:30 बजे सुरक्षा गार्ड के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में साक्षात्कार लिए जाएंगे व 22 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी में सुबह 10:30 बजे साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

इस साक्षात्कार से जिले के उन बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहेरा अवसर हो सकता है। उन्होंने बताया कि इन 150 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है और आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों से अपने दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन