For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job: 350 पदों पर भर्ती, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार को सुनहरा मौका, तगड़ी मिलेगी सैलरी

11:28 AM Apr 29, 2023 IST | Patrika news Himachal
himachal job  350 पदों पर भर्ती  बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार को सुनहरा मौका  तगड़ी मिलेगी सैलरी
Advertisement

Himachal Job: सिरमौर: हिमाचल में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। हर साल हिमाचल में हजारों युवा डिग्री हासिल कर नौकरी की तलाश में निकल रहे हैं। लेकिन कई युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। हालांकि बेरोजगारी दर को कुछ हद तक निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों ने कम किया है। इन कंपनियों में युवाओं की भर्ती हो रही है। इसी तरह की एक भर्ती मैसर्ज टेली सर्विस हैदराबाद 350 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी कैंपस इंटरव्यू करेगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने दी। अक्षय शर्मा ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को अच्छी सैलरी देगी।

Advertisement

कंपनी- मैसर्ज टेली सर्विस हैदराबाद

Advertisement

पद – 350 रिक्त पदों पर भर्ती

चयन – साक्षात्कार के आधार पर होगा।

इंटरव्यू तिथि 1 मई 2023

कहां होगा साक्षात्कार – जिला रोजगार कार्यालय नाहन

समय – सुबह 10 से शुरू

अभ्यर्थी की आयु – 18 से 36 वर्ष

वेतन – 2 लाख से 3.6 लाख रुपए वार्षिक वेतन

शैक्षणिक योग्यता – दसवीं, जमा दो, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक योग्यता वाले अभ्यर्थियों

क्या साथ लेकर आना है – कैंपस इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाएं

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन