‘Patrika News Himachal’ से जुड़ने का शानदार मौका, डिजिटल टीम
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए हिमाचल के मीडिया नेटवर्क्स में Patrika News Himachal से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल इस नेटवर्क को अपनी ‘Web’ के लिए की डिजिटल टीम (हिंदी व अंग्रेजी) के लिए पॉलिटिकल व बिजनेस बीट पर कंटेंट राइटर की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह पद चम्बा स्थित ऑफिस के लिए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक के पास एक से मीडया हाउस का अनुभव होना आवश्यक है। उसे स्टॉक मार्केट, आईपीओ, म्यूचल फंड, पर्सनल फाइनेंस, कॉरपोरेट न्यूज, स्टार्टअप, बिजनेस न्यूज के टर्म की समझ होनी चाहिए। फीचर और स्टोरी लिखना आना चाहिए। एसईओ (SEO) की भी बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा एजेंसी की खबरों को तलाशना, उन्हें एडिट करना, सोशल मीडिया टूल्स की समझ और न्यूज में उनका इस्तेमाल करना आना चाहिए। ऑरिजनल कंटेंट क्रिएट करने के साथ ही ट्रेंड व कंप्टीशन में क्या चल रहा है, इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक पत्रकार अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, सब्जेक्ट लाइन में उसका जिक्र जरूर करें। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे 93181-76007