हिमाचल के 2500 युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, हर महीने मिलेगी तगड़ी सैलरी
शिमला/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं (unemployed youth in himachal pradesh) को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (Himachal Pradesh Skill Development Corporation) और श्रम एवं रोजगार विभाग (Labor and Employment Department) के सयुंक्त प्रयास से हमीरपुर में लघु रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। इस रोजगार मेले में राष्ट्रीय कम्पनी समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनिया भी आ रही हैं। इसमें 10वीं और 12वीं पास युवाओं समेत आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, (polytechnic diploma holder) होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। मेले में आने वाली कम्पनियां लगभग ढाई हजार युवाओं को रोजगार देने जा रही हैं। कम्पनियों के नाम- टेक महेंद्रा, जस्ट डायल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस सहित लगभग 25 राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां।
वेतन- 16 हजार से 25 हजार रुपए मासिक।
शैक्षिक योग्यता- आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम, बीए और 10 वीं और 12 वीं पास
अभ्यर्थी की आयु- 18 से 28 वर्ष
चयन- साक्षात्कार के आधार पर होगा।
कब होगा मेले का आयोजन- 4 मई
क्या साथ लेकर आना है- शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, पंजीकरण कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबर 85913-45920 पर संपर्क किया जा सकता है।