For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

CRPF Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओ के लिए 9212 पदों की बंपर भर्ती, 69,000 रुपये होगी महीने की सैलरी

11:09 AM Apr 13, 2023 IST | Patrika news Himachal
UpdateAt: 11:09 AM Apr 13, 2023 IST
crpf recruitment 2023  10वीं पास युवाओ के लिए 9212 पदों की बंपर भर्ती  69 000 रुपये होगी महीने की सैलरी
Advertisement

CRPF Tradesman Online Form 2023: CRPF ने 9212 पदों पर Recruitment of Tradesman के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना (official notification) प्रकाशित की। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल (constable) के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2023 है. कॉन्सटेबल (Technical & Tradesman) पद के लिए हैं. इस recruitment drive के माध्यम से कुल 9212 पद भरे जाएंगे. इनमें से 9105 पद male candidates  के लिए हैं और 107 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं. बता दें कि इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई और शुल्क कितना है.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास हेवी ट्रांसपोर्ट मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

Advertisement

सीआरपीएफ पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित रिक्तियों के खिलाफ भारतीय नागरिकों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेडमैन) की रिक्तियों को भरने के लिए सामान्य रूप से अपने संबंधित राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के निवासी हैं। 

सीआरपीएफ ट्रेडमैन नौकरियां 2023

-ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25/04/2023

-कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी 20/06/2023 से 25/06/2023

कंप्यूटर आधारित टेस्ट की अनुसूची (अस्थायी) 01/07/2023 से 13/07/2023

पदों की संख्या:- 9212 पद

-इन पद पर आवेदन करने के लिए पुरुष कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि महिला कैंडिडेट्स और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी crpf.gov.in पर.
  • स्क्रॉल करें और रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
  • अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें.
Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन