For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में HRTC कंडक्टरों की बंपर भर्ती, इस दिन से करें Online आवेदन

10:37 PM Apr 03, 2023 IST | Pratiush mishra
UpdateAt: 03:42 AM Apr 12, 2023 IST
हिमाचल प्रदेश में hrtc कंडक्टरों की बंपर भर्ती  इस दिन से करें online आवेदन
Advertisement

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने प्रदेश में क्लास थ्री के पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली हुई है। जिनमें हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को भरने के लिए एक मई से online application किये जाएगें। इन पदों में 130 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं।

Advertisement

ओबीसी के लिए 63, ओबीसी बीपीएल के लिए 13, ओबीसी ward of freedom fighter  के लिए 2, एससी के लिए 73, एससी बीपीएल के लिए 13, एससी फ्रीडम फाइटर के लिए 4, एसटी के लिए 15 और एसटी बीपीएल के लिए 5 पद आरक्षित हैं। चार पद अनारक्षित फ्रीडम off fighter  के लिए आरक्षित हैं। जिन अभ्यर्थियों ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 1031 के तहत आवेदन किया और फीस नहीं भरी है व आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें एचपीपीएससी पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद नया आवेदन करना होगा।

Advertisement

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की official website  पर जाना होगा। जिसके बाद वहां पर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके पास एक नाया फॉम खुलकर सामने आएगा। जहां पर आपको अपने आईडी बनाई होगी। जोकि आपके जीमेल से पंजीकृत होगी। उसके बाद जैसे ही आपकी आईडी बनती है, और आपनी आईडी पर लॉगिन करके आपक अपने फॉम को भर सकते हैै।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन