For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

BSEB Bihar Board 10th Result 2023 : ज़ारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023, यहाँ से देखें अपना रिजल्ट

UpdateAt: 02:35 PM Mar 31, 2023 IST
bseb bihar board 10th result 2023   ज़ारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023  यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
Advertisement

Bihar Board 10th Result : Bihar School Examination Board  (BSEB) द्वारा आज 31 मार्च 2023 को bihar board matric result  ज़ारी किया जा चूका है. जो भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड में मैट्रिक (Student Matriculation in Bihar Board) के परीक्षा के रिजल्ट के का इंतजार कर रहे थे, वह अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि 31 मार्च 2023 को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. नीचे हमने बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताइ है जिसे फॉलो कर आप कुछ ही मिनटों में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Result Biharboardonline.Bihar.Gov.In
जो विद्यार्थी बिहार बोर्ड 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) द्वारा बिहार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 31 मार्च 2023 दोपहर 1:15 मिनट पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक किया गया था. जिसके बाद परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. bihar board 10th result 2023 date and time

Advertisement

बीएसईबी कक्षा 10 टॉपर पुरस्कार

  • टॉपर: 1 लाख रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
  • दूसरी रैंक: 75,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
  • तीसरी रैंक: 50,000 रुपये, 1 लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर
  • चौथी से दसवीं रैंक: 10,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल

BSEB 10th result 2023:रिजल्ट कहां चेक करें

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • secondary.biharboardonline.com

अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं Bihar Board 10th Result

  • एसएमएस के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एक मैसेज टाइप करना होगा.
  • यह मैसेज होगा:- BIHAR10 Space>ROLLNUMBER
  • इस मैसेज को अपने मोबाइल में टाइप करने के बाद इसे 56263 पर सेंड कर दे.
  • मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके सामने एसएमएस के माध्यम से बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट मिल जाएगा.

BSEB Bihar board 10th result 2023:

  • कुल छात्र उपस्थित हुए: 16,10,657
  • पास: 13,05,203
  • पास प्रतिशत: 81.04%

BSEB Matric result 2023: मंडलवार परिणाम

  • प्रथम श्रेणी: 4,74,615
  • द्वितीय श्रेणी: 5,11,623
  • तृतीय श्रेणी: 2,99,518
  • पास डिवीजन: 19,447

बिहार बोर्ड 10 रिजल्ट 2023: टॉप 10 में 69 छात्र

इस साल बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में कुल 69 छात्रों ने शीर्ष दस रैंक हासिल की है।

Bihar Board 10th Result 2023-

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, BSEB 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 दोपहर 1:15 बजे जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी-अभी रिजल्ट के बारे में सूचना जारी की है।

{bihar board 10th result 2023 date and time, bihar board 10th result 2023,bihar board 10th result 2023 online, bihar board 10th result 2023 date,bihar board 10th result 2023 live}

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन