4852 पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती-2023 | मिडवाइफ, एएनएम ,जीएनएम | सरकारी नौकरी
4852 पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती-2023 | मिडवाइफ, एएनएम ,जीएनएम | सरकारी नौकरी – आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा MPEB ने समूह 5 की भर्ती के लिए आवेदन पत्र निर्धारित कर दिया है जो 15 मार्च 2023 से आवेदन भरना शुरू हो गए हैं| प्कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर इसकी सूचना दी है आवेदन को भरने की समाप्ति दिनांक 29 अप्रैल 2023 तक पेंशन कर सकते हैं जीएनएम एनम मिडवाइफ फार्मेसिस्ट और अन्य नर्सिंग स्टाफ के लिए पूर्ण 4852 कैंसर की घोषणा की गई है, आवेदन भरने से प्रूफ को पूरा पढ़ें ताकि आपसे कोई गलती न हो और आप आवेदन को सही से भर दें आइए हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध कराते हैं.
एमपीईबी(MPPEB) समूह- 5 के लिए कोन लोग पात्र(Eligible)
- इसके लिए कैंडिडेट को चाहिए है कि उसकी उम्र 21 से 40 साल के बीच में हो सरकार के द्वारा निर्देशित आरक्षण के द्वारा ही पदों पर cutoff जारी की जाएगी
- 10 वीं पास होना अनिवार्य है
- 12 वीं पास होना अनिवार्य है
- medical से जुड़े अन्य कोर्स जैसे एएनएम जीएनएम फार्मेसी इनकी भी पास हो सकता है
- bharat के स्थाई निवासी हूं
- एक्शन प्रदेश की सूची के अनुसार ही तय किया जाएगा सभी पास होना अनिवार्य है
- हाथों से किसी तरह की विकलांगता ना हो
- इंग्लिश बोलना जानता हूं
आवेदन भरने का सही तरीका जानिए
- आवेदन भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर sign in कर ले
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले और किसी से भी शेयर ना करें
- बात कैंडिडेट जॉइंट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया करें
- अगर आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
- अपनी सारी डिटेल दें नाम नंबर घर का पता कोड के साथ
- आप एनसीसी कैडेट हैं तो वह भी मेंशन करें
- सीएसटी और ओबीसी समुदाय के लोग भी अपना सर्टिफिकेट अपलोड करें और जमा करें
- के बाद सारी प्रक्रिया अपनाएं सारा विवरण चेक करें उसके बाद सबमिट पर अप्लाई करके
- जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए ₹500 sc-st पीडब्ल्यूडी के लिए ढाई ₹250 फीस निर्धारित की गई है|
- इस भरने के बाद प्रिंटआउट को संभाल कर रखें क्योंकि वह आपका कंफर्मेशन है.
एग्जाम देने के बाद आपका रिजल्ट आएगा उसको आप को संभाल कर रखना है कार्ड का भी अच्छे से ध्यान रखें उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग होगा के बाद आपको एक इंटरव्यू के लिए भेजा जाएगा आपसे बहुत ही सामान्य क्वेश्चन पूछे जाएंगे उसके बाद आपको अपना मेडिकल करवाना है तो वहीं पर होगा उसके बाद आपकी नौकरी से निश्चित हो जाती है आपको अपनी सारी बैंक डिटेल्स और अजय आधार पता और और भी सारी चीजें देने हैं आप सरकार की वेबसाइट के पोर्टल पर रजिस्टर हो पाए उसके बाद आपको अपना आईडी कार्ड बनवाने के लिए बुलाया जाएगा जहां आपकी फोटो खींची जाएगी | हम आपके करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हैं दुआ करते हैं कि इसके बाद आपकी नौकरी सुनिश्चित हो जाए आप अपने बाल बच्चों के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत करें.