NIT Hamirpur के स्टूडेंट दीपक भारद्वाज ने चमकाया नाम, UK में पीएचडी के लिए हुआ सेलेक्शन, मिलेगी 2 करोड़ की स्कॉलरशिप
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) का एक युवक का यूके के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में क्वांटम इंजीनियरिंग (Quantum Engineering at Bristol University, UK) में पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। एनआईटी हमीरपुर में भौतिक एवं फोटोनिक्स विज्ञान (Physical and Photonics Sciences at NIT Hamirpur) में एमएससी के स्टूडेंट रहे Deepak Bhardwaj चयन हुआ है। पीएचडी के दौरान उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप (scholarship) मिलेगी। NIT Hamirpur के किसी स्टूडेंट को फॉरेन यूनिवर्सिटी (foreign university) में अब तक की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप मिली है। दीपक भारद्वाज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. वह NIT Hamirpur से पास आउट हुए हैं.
दीपक ने अपनी प्रतिभा के दम पर यूके की प्रतिष्ठित university bristol में प्रवेश पाया है. उनकी रिसर्च का विषय अल्ट्रा कोल्ड अल्कली परमाणुओं के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमीटर (Shaken Lattice Interferometer) रहेगा. इस विषय पर दीपक भारद्वाज (Deepak Bhardwaj) चार साल तक शोध करेंगे. इस दौरान उन्हें 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.बताया जा रहा है कि ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी इंटरनेशनल स्कॉलरशिप (Quantum Engineering CDT International Scholarship) से सम्मानित होने वाले दीपक भारद्वाज एनआईटी हमीरपुर (Deepak Bhardwaj NIT Hamirpur) के पहले स्टूडेंट है.
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने दीपक भारद्वाज को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी.दीपक भारद्वाज ने बताया कि उन्हें ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में पीएचडी (PhD at Bristol University) में प्रवेश मिला है. इस दौरान उन्हें 2 करोड़ की स्कॉलरशिप मिलेगी. एनआईटी हमीरपुर से एमएससी (MSc from NIT Hamirpur) की पढ़ाई उन्होंने साल 2021 में पूरी की थी.
इसके बाद वह आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए चले गए. इस दौरान उन्होंने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी (Bristol University) से संपर्क किया. इस सफलता के लिए उन्होंने एनआईटी हमीरपुर के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी (Professor HM Suryavanshi) ने कहा कि दीपक भारद्वाज एक महत्वपूर्ण विषय पर शोध करेंगे.