For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Pan Card || आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली तो नहीं? इस तरह लगाएं पता

03:33 PM Nov 10, 2023 IST | Patrika News Himachal
pan card    आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली तो नहीं  इस तरह लगाएं पता
Pan Card || आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली तो नहीं? इस तरह लगाएं पता || फोटा बाई: बिहार हेल्प ​शिक्षा पोर्टल
Advertisement

Pan Card || Pan Card बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। स्टॉक मार्केट से लेकर म्यूचुअल फंड के पास Pan Card हैं। इसकी मदद से सरकार टैक्स इवेजन और फाइनेंशियल एक्टिविटी को आसानी से देख सकती है। Pan Card में जो दस अंकों का डिजिट है उसमें हमारी कई महत्वपूर्ण जानकारी हैं। इनकम टैक्स विभाग इस कार्ड देता है। अगर आप भी पैन कार्ड रखते हैं। इसलिए यह खबर विशेष रूप से आपके लिए है।  पेन कार्ड फ्रॉड के कई मामले अक्सर सामने आते हैं। जालसाजी करने के लिए बहुत से लोगों ने नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके पास असली या नकली पैन कार्ड है। यहाँ हम उस प्रक्रिया के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप इसे जान सकते हैं—

Advertisement

इसके लिए सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal को अपने लैपटॉप या मोबाइल में खोलना है। नेक्स्ट स्टेप पर verify Your PAN के विकल्प का चयन करना है।

Advertisement

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, उसको ओपन करें।  यहां आपको पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को फिल करना है। यहां आपको पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को फिल करना होगा।  इस आसान तरीके से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपका Pan Card असली है या नकली। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

Pan Card || आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली तो नहीं? इस तरह लगाएं पता || फोटा बाई: बिहार हेल्प ​शिक्षा पोर्टल
Pan Card || आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली तो नहीं? इस तरह लगाएं पता || फोटा बाई: बिहार हेल्प ​शिक्षा पोर्टल
Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन