For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

बिना हेडफोन के देखने की जुर्रत भी ना करे ये वेब सीरीज, इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन कर देंगे प्रॉब्लम

08:43 AM Sep 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
बिना हेडफोन के देखने की जुर्रत भी ना करे ये वेब सीरीज  इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन कर देंगे प्रॉब्लम
Top Hindi Bold Web Series 2023 || OTT Bold Web Series || hindi hot web series
Advertisement

Top Hindi Bold Web Series 2023 || OTT Bold Web Series || hindi hot web series|| बिना हेडफोन के देखने की जुर्रत भी ना करे ये वेब सीरीज, इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन कर देंगे प्रॉब्लम ओटीटी का जमाना है बाबू भैया। आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेबसीरीज देखने मिल जाती है, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जो फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि वो 18+ होती है। आपको बतादे अगर आपने इन वेब सीरीज को धोखे से भी अपने परिवार के साथ देखना शुरु किया तो आपको बहुत शर्मिंदा उठानी पड़ेगी। तो चलिए बताते है की वो कौन सी Top 5 बोल्ड वेब सीरीज हैं, जिन्हे आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं।

Advertisement

रसभरी एमाज़ॉन की सबसे बोल्ज वेब सीरीज में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाया है. सीरीज मे बोल्डसीन भरे पड़े हैं. कहानी मेरठ के एक छोटे से स्कूल मे पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर शानु बंसल की है, जिनकी एंट्री ही बच्चों को दीवाना कर देती है.इनकी बोल्डनेस लोगों को पागल बना देती है और हर जगह मिस शानु की बोल्डनेस के चर्चे आग की तरह फैल जाते है. फॉर मोर शॉट्स प्लीज एमाज़ॉन की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज में से एक है। इसके अभी तक 2 सीजन रिलीज हो चुके है। एमाज़ॉन की यह वेब सीरीज है सयानी गुप्ता, मानवी गग्रू, कृति कुलहरी और गुरबानी की बोल्डनेस से भरी है। इस सीरीज में वह सब है जिसे आप अपने परिवार के साथ नही देख पाएंगे। इस वेब सीरीज ने बोल्डनेस की हदे पार कर दी है।

Advertisement

Top Hindi Bold Web Series 2023 || OTT Bold Web Series || hindi hot web series

Top Hindi Bold Web Series 2023 || OTT Bold Web Series || hindi hot web series

चरित्रहीन एमाज़ॉन प्राइम की बोल्डेस्ट वेब सीरीज है। इसकी कहानी नैना गांगुली के ईर्द गिर्द घूमती है। एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखने के बाद आपके पसीने छूट सकते है, तो इसे देखने से पहले एक ईयरफोन का इंतज़ाम कर ले और शांत कमरे मे अकेले ही देखें। यह एक माँ और बेटी की कहानी है, जिनसे एक साथ कई और किरदार भी जुड़े है। कहानी बोल्डसीन से भरी हुई है। इस वेब सीरीज के हॉट सीन देख पसीने निकल जायेंगे।

मेड इन हैवन वेब सीरीज

जानकारी के लिए बतादे मेड इन हैवन एक रोमांस ड्रामा है। इसमें रोमांस के नाम पर बोल्ड सीन भर भर के फिल्माए गए हैं. इसमे सोभिता धुलीपाल ने धमाकेदार बोल्डसीन दिये है, जो आपके होश उड़ा देंगे। इस वेब सीरीज के इंटिमेट सीन ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है।

मिर्जापुर वेब सीरीज

आपको बतादे वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली मिर्जापुर एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर सीरीज है। इसका क्रेज़ किसी से छुपा ही नहीं है। इसमें भी खूब बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसे आप फैमिली के साथ बिल्कुल भी नही देख सकते। सीरीज के अभी तक कुल 2 सीजन आ चुके है और तीसरा सीजन भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। मिर्जापुर मे रसिका दुग्गल ने बहुत ही तबाही वाले बोल्ड् सीन दिये है। इस वेब सीरीज के हॉट सीन देख मदहोश हो जायेंगे।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन