For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Seema Haider Youtube Earnings || सीमा हैदर के यूट्यूब से कितनी हुई पहली कमाई? पाकिस्तानी हसीना ने खुद बना डाला नया घर

03:18 PM Nov 03, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 03:18 PM Nov 03, 2023 IST
seema haider youtube earnings    सीमा हैदर के यूट्यूब से कितनी हुई पहली कमाई  पाकिस्तानी हसीना ने खुद बना डाला नया घर
Seema Haider Youtube Earnings ||
Advertisement

 Seema Haider Youtube Earnings ||  पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों सचिन मीणा के साथ यूट्यूब पर सक्रिय रहती हैं. सीमा का कहना है कि उन्होंने सचिन से नेपाल के मंदिर में शादी की थी ।  नेपाल से नोएडा आने के बाद से सीमा और सचिन सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने मिलकर यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर रील बनानी शुरू कीं। बीते दिनों ने नवरात्र में सीमा हैदर और सचिन का नया घर बनकर तैयार हुआ है. उनका कहना है कि लोगों के सहयोग से ये सब संभव हो पाया है।  सीमा हैदर और सचिन के नए घर में गृह प्रवेश के दौरान वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे. दोनों ने उनका स्वागत किया था।

Advertisement

सीमा हैदर को यूट्यूब से मिली पहली सैलरी || Seema Haider Youtube Earnings ||
बता दें कि भारत आने के बाद सीमा हैदर ने खुद को पूरी तरह से भारतीय रंग ढंग में ढाल लिया है. उनका कहना है कि सचिन के साथ वो बेहद खुश हैं। सीमा को शुरू से ही रील बनाने का काफी शौक है. सचिन से जब नेपाल में पहली बार मिली थीं, उस समय भी कई रील बनाई थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। सीमा अब भी सचिन के साथ वीडियो बनाती हैं. उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर सब्स्क्राइबर और फॉलोअर बढ़ रहे हैं। सीमा ने सचिन के लिए भारत में पहला करवाचौथ का व्रत रखा. टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन ने बताया कि सीमा के लिए मंगलसूत्र गिफ्ट में खरीदा है। सीमा ने इंटरव्यू में कहा कि यूट्यूब से पहली बार 45 हजार रुपये की सैलरी आई है. उससे सचिन ने मेरे लिए मंगलसूत्र का गिफ्ट खरीदा है।

Advertisement

पाकिस्तान से भारत आए सचिन मीना और सीमा हैदर को यूट्यूब से पहली सैलरी मिली है। एक इंटरव्यू में, उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। सीमा हैदर ने इसके लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग और प्यार के बिना ये संभव नहीं था। सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या वे यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं या नहीं। लेकिन अब उन्हें यूट्यूब पर पहली सैलरी मिली है। उन्हें बताया गया कि यूट्यूब से मिलने वाली पहली सैलरी लगभग 45 हजार रुपए की है। उन्होंने लोगों के प्यार और मदद को इसका श्रेय दिया है। आपको बता दें कि सीमा और सचिन ने हाल ही में एक घर बनाया है। इसके बाद से ही उनकी यूट्यूब सैलरी का मुद्दा चर्चा में आया है।

Seema Haider Youtube Earnings ||
Seema Haider Youtube Earnings ||

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन