For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Sara Tendulkar Educational Qualification || पढ़ाई में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल में कौन है आगे, किसका पलड़ा है भारी? बाॅलीवुड डेब्यू को लेकर ये है प्लान

04:28 PM Nov 18, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 04:28 PM Nov 18, 2023 IST
sara tendulkar educational qualification    पढ़ाई में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल में कौन है आगे  किसका पलड़ा है भारी  बाॅलीवुड डेब्यू को लेकर ये है प्लान
Advertisement

Sara Tendulkar Educational Qualification || मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और डॉ. अंजलि तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar  का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को  मुंबई में हुआ था सारा तेंदुलकर अपनी मां के जैसी ही बेहद खूबसूरत हैं और अक्सर उनके साथ विभिन्न क्रिकेट और बॉलीवुड प्रोग्राम में नजर आती रहती हैं। सारा के फैंस उनके बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है।

Advertisement

सारा की बॉलीवुड डेब्यू की कोई योजना नहीं है। बाकी स्टार किड्स की तरह Sara Tendulkar  ने भी अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। सारा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने हाल ही में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) से मेडिसीन में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। सारा तेंदुलकर की मां अंजलि तेंदुलकर भी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। सारा के माता-पिता दोनों सचिन और अंजलि तेंदुलकर लंदन में उनके दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। सारा तेंदुलकर को किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और संगीत सुनना पसंद है। वह ना सिर्फ अपनी मां के जैसी ही बेहद खूबसूरत हैं बल्कि उनकी तरह ड्रेसिंग सेंस में भी माहिर हैं।

Advertisement

  1. सारा अपनी नानी एनाबेल मेहता के बेहद करीब हैं। वह एनाबेल को अपना पार्टनर-इन-क्राइम मानती हैं।
  2. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है। इंस्टाग्राम पर वर्तमान में उनके 5.5 मीलियन फॉलोअर्स हैं।
  3. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा तेंदुलकर और क्रिकेटर शुबमन गिल के बीच अफेयर चल रहा है।
  4. मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल ने गिल को शिक्षित किया है। हालाँकि, कम उम्र में क्रिकेट खेलने से शुभमन की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। वे बहुत जल्दी सफल हो गए और क्रिकेट की दुनिया में चले गए। हालाँकि, कुछ सूचनाओं में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। इसकी पुष्टि हालांकि नहीं की जा सकती।
  5. शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं. इन दिनों वर्ल्ड कप के साथ ही उनके और सारा तेंदुलकर की डेटिंग की भी चर्चा हो रही है.

sara tendulkar and shubman gill ahmedabad || news about sara tendulkar and shubman gill ||  shubman gill and sara tendulkar,|| breakup shubman gill and sara tendulkar bus, video shubman gill and sara tendulkar batting,

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन