For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना हिमाचल का 23 वर्षीय शिवम चंदेल,

05:19 PM Sep 10, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 05:19 PM Sep 10, 2023 IST
himachal news  भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना हिमाचल का 23 वर्षीय शिवम चंदेल
Advertisement

Himachal News: सोलन जिले की ग्राम पंचायत बरायली के शिवम चंदेल अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट शिवम के पिता श्याम सिंह चंदेल भी कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Advertisement

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (Solan district of Himachal Pradesh) की बरायली ग्राम पंचायत के शिवम चंदेल अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट शिवम (Lieutenant Shivam) के पिता श्याम सिंह चंदेल भी कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवम ने पुणे विश्वविद्यालय से बीटेक (Engineering)  की डिग्री प्राप्त की है। चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।

Advertisement

शिवम सशस्त्र बलों में चंदेल परिवार की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी हैं। शिवम के दादा बाबू राम (Babu Ram)  ने अपनी सेवा के दौरान चीन के साथ 1962 और 1965 का युद्ध लड़ा था। वहीं, कारगिल ऑपरेशन के दौरान पिता कर्नल एसएस चंदेल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट शिवम के चाचा सूबेदार लेख राम चंदेल वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में दक्षिण सुडान में तैनात हैं।

जिला सोलन की युवा पीढ़ी को सेना में सेवा करने की प्रेरणा देता है। मां शशि चंदेल, बहन शिवानी चंदेल और पिता कर्नल एसएस चंदेल ने नवनियुक्त अधिकारी लेफ्टिनेंट शिवम चंदेल को ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) में भाग लेकर आशीर्वाद दिया। शिवम ने माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।

Trending News Himachal ।। Himachal News In Hindi।। Latest Himachal Pradesh News

यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी-20 समिट में आयोजित राष्ट्रपति के डिनर में CM सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल ।। Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu

यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जम्मू के दो युवकों से चिट्टे की खेप बरामद, ।। Himachal Kangra News

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन