For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ी उपलब्धि : हिमाचल के इस छोटे से गांव की बेटी साक्षी बन गई आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, बधाई हो ।। Himachal Pradesh Public Service Commission

12:29 PM Sep 28, 2023 IST | Patrika News Himachal
बड़ी उपलब्धि   हिमाचल के इस छोटे से गांव की बेटी साक्षी बन गई आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर  बधाई हो ।। himachal pradesh public service commission
Advertisement

 Himachal Pradesh Public Service Commission कांगड़ा। हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में बड़े मुकाम हासिल कर ना सिर्फ अपने क्षेत्र का बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रौशन कर रही हैं। ऐसी ही हिमाचल की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हिमाचल की यह बेटी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर बन गई हैं। यह बेटी हिमाचल के कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है। 

जसवां परागपुर के मुहीं गांव की रहने वाली है साक्षी
जसवां परागपुर के एक छोटे से गांव मुहीं की रहने वाली साक्षी धीमान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साक्षी धीमान आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) बन गई है। उन्होंने यह सफलता हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर क्लास वन की परीक्षा के परिणाम में पास होकर पाई है। बेटी की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। 

Advertisement

Himachal Pradesh Public Service Commission ने घोषित किया था परिणाम

बता दंे कि गत दिवस ही हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission)  ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर क्लास वन के परिणाम निकालेए जिसमें 140 आयुर्वेदिक डॉक्टरों (ayurvedic doctors) का चयन हुआ है। साक्षी धीमान के पिता अश्वनी कुमार भारतीय सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। साक्षी धीमान ने अपनी पढ़ाई बीएएमएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पपरोला से पूरी की थी। साक्षी की माता एक गृहिणी हैं जबकि उसकी छोटी बहन आशिमा धीमान मंडी से एमबीबीएस कर रही हैं और भाई वंश धीमान आईआईटी रॉकी से बीटेक कर रहा है। इन तीनों की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय नलेटी से हुई है। साक्षी धीमान के पति सुनील कुमार नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर कार्यरत हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन