For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job || शास्त्री अध्यापकों के 52 पदों पर भर्ती, 17 नवंबर को पहुंचें यहां

12:47 PM Nov 17, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 12:47 PM Nov 17, 2023 IST
himachal job    शास्त्री अध्यापकों के 52 पदों पर भर्ती  17 नवंबर को पहुंचें यहां
Advertisement

Himachal Job || धर्मशाला। कांगड़ा जिला में शास्त्री अध्यापकों के 52 पद बैचवाइज भरे जाने हैं। इसके लिए काउंसलिंग का आयोजन धर्मशाला के नर्सरी मिडल स्कूल (Nursery Middle School) में 17 व 18 नवंबर को किया जा रहा है। इस दौरान शास्त्री के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के 31 दिसंबर, 2022 तक के बैच निर्धारित किए गए हैं। जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार 17 नवंबर को जनरल ईडब्ल्यूएस, जनरल डब्लयूएफएफ कैटेगरी (General WFF Category) के अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भाग ले सकते हैं। वहीं, 18 नवंबर को ओबीसी, ओबीसी बीपीएल, (obc bpl) ओबीसी डब्ल्यू एफएफ, एससी, एससी बीपीएल, एसटी, एसटी बीपीएल (st bpl) के अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक भाग ले सकते हैं।

Advertisement

जिला कांगड़ा प्रारंभिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भट्ट (Deputy District Education Officer Ashwini Bhatt) ने बताया कि कांगड़ा में शास्त्री के कुल 52 पद भरे जाने हैं, जिसमें से जनरल के 18 पद, ईडब्लूएस के सात, जनरल ईडब्ल्यूएस (General EWS) के दो, ओबीसी के 10, ओबीसी बीपीएल का एक, एससी के तीन और एसटी का एक पद भरा जाना है। अभ्यर्थियों की सूची बायो डाटा फॉर्म तथा काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Advertisement

इसके अतिरिक्त काउंसलिंग (additional counseling) के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर (call letter) भी जारी कर दिए गए हैं और जिन अभ्यर्थियों के नाम संबंधित कार्यालय में पंजीकृत हैं, वे ही अभ्यर्थी काउंसलिंग की निर्धारित तिथि में भाग ले सकते हैं। जो अभ्यार्थी आर एंड पी रूल्स तथा अब तक जारी की गई अधिसूचना के तहत योग्य अभ्यर्थी ही इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यताओं, आयु सीमा, वेतनमान, वर्तमान में भर्ती के लिए विचाराधीन बैच व विभिन्न प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन