For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job || हिमाचल में 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती, चंबा, हमीरपुर व कुल्लू में इतने पद

12:52 PM Nov 18, 2023 IST | ANIL KUMAR
himachal job    हिमाचल में 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती  चंबा  हमीरपुर व कुल्लू में इतने पद
Himachal Job
Advertisement

Himachal Job || शिमला। हिमाचल जेल एवं सुधार सेवा विभाग (Himachal Prisons and Correctional Services Department) में वार्डर के 91 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर के बाद शुरू होने वाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 होगी‌। आवेदन http://hpprisons.nic.in पर किए जा सकते हैं। इन पदों में पुरुषों के लिए 77 और महिलाओं के लिए 14 पद हैं। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।पुरुष वार्डर के पदों की बात करें तो बिलासपुर जिला के लिए 4, चंबा के लिए 6, हमीरपुर के लिए 5, कांगड़ा के लिए 17, किन्नौर के लिए एक, कुल्लू के लिए 5, मंडी के लिए 11, शिमला के लिए 9, सिरमौर के लिए 6, सोलन के लिए 7 और ऊना के लिए 6 पद हैं।

Advertisement

महिला वार्डर के पदों की बात करें तो कांगड़ा के लिए 3, मंडी और शिमला के लिए 2-2, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन व ऊना के लिए एक-एक पद है।आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल के लिए 200 और एससी/एसटी/ओबीसी/आईआरडीपी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 50 रुपए लगेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Advertisement

पुरुष वार्डर के पदों के सामान्य श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 से 23, एससी/एसटी के लिए 18 से 25, एससी/एसटी (होमगार्ड) व सामान्य/ओबीसी (होमगार्ड) के लिए 20 से 28 और ओबीसी के लिए 18 से 25 वर्ष चाहिए। महिलाओं के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 18 से 23, ओबीसी (वार्ड ऑफ एक्स-सर्विसमैन) के लिए 18 से 25, एससी/एसटी के लिए 18 से 25, जनरल/ओबीसी (होमगार्ड) और एससी/एसटी (होमगार्ड) के लिए 20 से 28 वर्ष है। पीईटी में 1500 मीटर दौड़ (पुरुष) व 800 मीटर (महिला) के लिए होगी। पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकंड और महिलाओं के लिए 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। हाई जंप 1.25 मीटर पुरुषों के लिए होगा और महिलाओं के लिए एक मीटर होगा। दोनों को तीन मौके मिलेंगे। बोर्ड जंप चार मीटर पुरुष और तीन मीटर महिलाओं के लिए होगा। इसमें भी तीन मौके मिलेंगे।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन