For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Government Jobs HP: NIT हमीरपुर में निकली बंपर भर्ती, इन दिन तक संस्थान ने ऑनलाईन मांगा अवेदन, यहां ​क्लिक करें

10:16 PM Sep 10, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 10:16 PM Sep 10, 2023 IST
government jobs hp  nit हमीरपुर में निकली बंपर भर्ती  इन दिन तक संस्थान ने ऑनलाईन मांगा अवेदन  यहां ​क्लिक करें
Advertisement

Government Jobs HP: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून से जुलाई तक संस्थान ने पांच कैडरों में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हुए थे। आवेदन की छंटनी पूर्ण हो गई है। अब योग्य लोग लिखित परीक्षा देंगे। आपकों बता दें कि NIST में गैर शिक्षक पद लगभग पांच साल से खाली हैं।

Advertisement

Government Jobs HP: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology) यानि (NIT) में गैर शिक्षक वर्ग में 84 पदों पर बंपर भर्ती निकली हुई है।  इसके लिए भर्ती परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है। इसको लेकर अ​​धिसूचना जारी कर दीगई है। जिसमें 20 सितंबर, 21 सितंबर और 22 सितंबर को परीक्षा होगी। परीक्षा से तीन दिन पहले admit card download किए जा सकेंगे। 13 सितंबर से सिटी सूचना स्लिप और परीक्षा केंद्र वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहली बार भर्ती परीक्षाओं को संचालित किया है। NIST में विभिन्न पदों, जैसे कनिष्ठ और वरिष्ठ सहायक, भरे जाएंगे।

Advertisement

 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान  हमीरपुर में इन पदों पर होगी भर्ती : Government Jobs HP

एनआईटी में निजी सहायक के एक पद, वरिष्ठ साइंटिफिक अधिकारी के दो, साइंटिफिक एवं तकनीकी अधिकारी के दो पद, कनिष्ठ सहायक के 12 पद, वरिष्ठ सहायक के चार पद, फार्मासिस्ट का एक पद, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक के दो पद, अधीक्षक के दो पद, जेई के दो पद, तकनीकी सहायक के 18, तकनीकी सहायक के 22 पद और वरिष्ठ तकनीशियन के 11 पद भरे जाएंगे।

किस पद के लिए कितने आवेदन

पद    आवेदन 
तकनीकी सहायक  1017  
निजी सहायक42
साइंटिफिक अधिकारी70
तकनीकी अधिकारी279
कनिष्ठ सहायक661
वरिष्ठ सहायक460
कनिष्ठ अभियंता242
फार्मासिस्ट76
वरिष्ठ तकनीशियन 552

सूचना सहायक 120

स्पोर्ट्स सहायक  43

ऑनलाईन आवेदन करने का लिंक

Latest Himachal Pradesh Government Jobs।। Vacancies - Government of Himachal Pradesh।।Himachal Pradesh Govt Jobs 2023।। Latest HP Govt Jobs Recruitment 2023।। HP Govt Job Recruitment 2023 ।। HPJobs 2023. Apply Vacancies हिमाचल प्रदेश सरकार नौकरियां

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन