For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job || नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती, इन जिलों के युवा करें ऑनलाईन आवेदन,

08:53 PM Nov 18, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 08:54 PM Nov 18, 2023 IST
himachal job    नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती  इन जिलों के युवा करें ऑनलाईन आवेदन
Advertisement

Himachal Job || शिमला। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।  निजी क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, ऑपरेटर आदि 421 पदों पर भर्ती का मौका है। इन पदों के लिए हिमाचल के सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और ऊना जिला में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। आईटीआई बिलासपुर में टेक्निकल ऑपरेटर ( इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स,  इलेक्ट्रिशियन, फिटर वायरमैन) के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार 21 नवंबर 2023 को लिए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई/सीटीआई/एटीआई पास है। चयनित उम्मीदवारों को 11700 रुपए वेतन मिलेगा। तैनाती बद्दी में होगी। ये पद माइक्रोटैक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड भरेगी।

Advertisement

ऑपरेटर फिटर के 35 पदों के लिए साक्षात्कार || Himachal Job|| 

रोजगार कार्यालय बद्दी जिला सोलन में ऑपरेटर्स मशीनिस्ट और ऑपरेटर्स टर्नर के 25-25 व ऑपरेटर फिटर के 35 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार रोजगार कार्यालय बद्दी में 21 नवंबर को होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12500 रुपए वेतन मिलेगा। योग्यता 10वीं, आईटीआई/सीटीआई/एटीआई चाहिए। वहीं, ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड इन पदों पर भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार रुपए वेतन मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास जरूरी है। तैनाती हिमाचल और चंडीगढ़ में मिलेगी।

Advertisement

सिक्योरिटी गार्ड के 25 पदों के लिए 21 नवंबर को रोजगार कार्यालय ऊना में इंटरव्यू || Himachal Job|| 

सिक्योरिटी गार्ड के 25 पदों के लिए 21 नवंबर को रोजगार कार्यालय ऊना में इंटरव्यू होंगे। रोजगार कार्यालय अंब ऊना में 25 पदों के लिए 22 नवंबर और रोजगार कार्यालय बंगाणा में 25 पदों के लिए साक्षात्कार 23 नवंबर 2023 को आयोजित किए जाएंगे। रोजगार कार्यालय हरोली ऊना में 25 पद के लिए 24 नवंबर 2023 को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल के हमीरपुर जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। रोजगार कार्यालय भोरंज हमीरपुर में 50 पद के लिए साक्षात्कार 29 नवंबर 2023 को होंगे। रोजगार कार्यालय नादौन हमीरपुर में 50 पद के लिए साक्षात्कार 30 नवंबर को लिए जाएंगे।

इसके अलावा डाबर इंडिया लिमिटेड में ऑफिसर क्यूए के दो पद भरे जाएंगे। पदों को भरने के लिए साक्षात्कार बद्दी सब रोजगार कार्यालय में 21 नवंबर को होंगे। चयनित युवाओं को 25 हजार रुपए मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता एमएससी माइक्रोबायोलॉजी होनी चाहिए। कुल्लू जिला में मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पंथाघाटी शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों को भरेगी। पदों को भरने के लिए 23 नवंबर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू  में सुबह साढ़े 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

आवश्यक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और उससे ऊपर होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 11,700 मासिक प्लस बोनस और आवास की सुविधा दी जाएगी तथा नौकरी का कार्यस्थल शिमला रहेगा । इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण तथा इंटरव्यू के लिए आवेदन को www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं। eemis पोर्टल से समस्त जानकारी हासिल की जा सकती है।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन