For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Interesting Gk Question || बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं, जिसे मर्द सबसे छिपाता है लेकिन औरत सबको दिखाती है?

11:19 AM Nov 07, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:58 AM Nov 30, 2023 IST
interesting gk question    बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं  जिसे मर्द सबसे छिपाता है लेकिन औरत सबको दिखाती है
Interesting Gk Question || बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं, जिसे मर्द सबसे छिपाता है लेकिन औरत सबको दिखाती है?
Advertisement

Interesting Gk Question ||आज सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। जहां आम दिनचर्या से लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और फ्रैंड सर्कल में इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा होती है वहीं, इन प्रश्नों को एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कई गंभीर प्रश्नों में से एक माना जाता है। ऐसे में हम आपके लिए आज कुछ ऐसे सवालों की बौछार लेकर हाजिर हुए हैं, जिनके विषय में आपको पहले से शायद ही ज्ञात हो।

Advertisement

वहीं जो विद्यार्थी किसी भी प्रोफेशनल अध्ययन या नौकरी की तैयारी कर रहे हैं हम उनसे सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें, ऑनलाइन पजल हल करें, दिलचस्प जीके प्रश्नों को पढ़ें, ऑनलाइन प्रश्न हल करें और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करें। हमारा मुख्य उद्देश्य आपको नई जानकारियों और करेंट अफेयर्स से परिचित करना है, जिससे हम अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकें। इससे आप ज्यादा से ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा साथ ही प्रगाढ़ भी होगा।

Advertisement

प्रश्न. हाल ही में असम राज्य सरकार ने कौन सा अभियान शुरू किया है?
उत्तर: मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान’

प्रश्न. हाल ही में कहाँ में भारत की पहली ‘ट्राफिक लाइट फ्री सिटी’ बनी है।
उत्तर: कोटा, राजस्थान

प्रश्न. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने ग्रेटर नोएडा में किसका उद्घाटन किया है?
उत्तर: इंटरनेशनल ट्रेंड शो

प्रश्न. कौन सा देश वर्ष 2027 में सीमेंट के रसायन विज्ञान पर ‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट’ की मेजबानी करेगा?
उत्तर: भारत

प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वार्षिक नौसेना समुंद्री द्विपक्षीय अभ्यास ‘SIMBEX’ शुरू हुआ है?

उत्तर: सिंगापुर

प्रश्न. हाल ही में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर कितना रहने का अनुमान लगाया है?
उत्तर: 6.2%

Interesting Gk Question || बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं, जिसे मर्द सबसे छिपाता है लेकिन औरत सबको दिखाती है?
Interesting Gk Question || बताओ वो ऐसी कौनसी चीज हैं, जिसे मर्द सबसे छिपाता है लेकिन औरत सबको दिखाती है?

प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसको गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया है?
उत्तर: अमेरिका के राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’

प्रश्न. हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने 13 अक्टूबर को क्या मनाने की घोषणा की है?
उत्तर: नेशनल सिनेमा डे

प्रश्न. हाल ही में 21 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तर: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

आज के सवाल का जवाब – बता दें वो चीज है पॉकेट या पर्स, जिसे हर इंसान अपनी पेंट के जेब में छिपा के चलता है, लेकिन औरतें उसे सबको दिखाकर कंधे पर लटका के चलती हैं।

Online General Knowledge Test, Basic general knowledge test QuizGeneral Knowledge TestGeneral Knowledge QuizGK Questions Answers, General Knowledge for Kids,General Knowledge Questions and Answers, Gk Questions, Gk Questions, GK QuizUPSC , Success Story, GK Question, Gk Shorts, Gk Viral Video, Gk Ke Sawal, Gk Ke Questions And Answers, Gk Ke Sawal In Hindi

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन