For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

HPBOSE || हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का ये रिजल्ट किया घोषित, यहां जाने डिटेल

09:03 PM Nov 10, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 09:03 PM Nov 10, 2023 IST
hpbose    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का ये रिजल्ट किया घोषित  यहां जाने डिटेल
HPBOSE || हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का ये रिजल्ट किया घोषित, यहां जाने डिटेल
Advertisement

HPBOSE ||  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड  (Himachal Pradesh School Education Board) ने अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, डिप्लोमा धारक परीक्षार्थियों और 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं के परिणामों को घोषित किया है। बोर्ड अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल ने बताया कि 10वीं कक्षा अनुपूरक (अनुपूरक, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार) परीक्षा में 1641 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं, जिनमें से 731 उत्तीर्ण हुए हैं। 856 अनुपूरक परीक्षार्थी थे, 8 अनुत्तीर्ण थे, और पास प्रतिशत 44.5 था। साथ ही, बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 12438 विद्यार्थी अपीयर हुए।  इनमें से 3591 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि 8642 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट प्राप्त कर चुके हैं। पास प्रतिशतता 29% है, जबकि फेल परीक्षार्थियों की संख्या 3।

Advertisement

परीक्षा परिणाम 44.5 फीसदी रहा है। वहीं, 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, डिप्लोमा धारक परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा में 12438 परीक्षार्थी बैठे और 3591 पास हुए हैं। 8642 की कंपार्टमेंट आई है और 3 फेल हुए हैं। परीक्षा परिणाम 29 फीसदी रहा है। 25 नवंबर तक परीक्षार्थी इस परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए संबंधित पाठशाला के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली द्वारा 500 रुपये या 400 रुपये प्रति विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20% अंक होना आवश्यक है। बिना किसी शुल्क के आवेदन मान्य नहीं होंगे।

Advertisement

HPBOSE || हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का ये रिजल्ट किया घोषित, यहां जाने डिटेल
HPBOSE || हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का ये रिजल्ट किया घोषित, यहां जाने डिटेल
Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन