For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

HP Government Job || 1 लाख 36 हजार रुपये महीने की सैलरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई, फिर खुल गया एप्लीकेशन लिंक

08:44 PM Nov 15, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 08:44 PM Nov 15, 2023 IST
hp government job    1 लाख 36 हजार रुपये महीने की सैलरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई  फिर खुल गया एप्लीकेशन लिंक
Advertisement

HP Government Job || शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने पीजीटी (PGT) के 585 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी है। जो लोग अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं उनके लिए ये राहत भरी खबर है। इन पदों के लिए अब 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पहले इसकी लास्ट डेट 13 नवंबर थी जिसके बढ़ा दिया गया है। तिथि बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।

Advertisement

इनके लिए आवेदन करने के बाद लिंक बंद हो गया। एचपीपीएससी स्कूल लेक्चरर (HPPSC School Lecturer) पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोला गया है. यह सबसे नवीनतम अपडेट है। ऐसे में, जो कैंडिडेट्स पहले उपलब्ध अवसर पर आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आवेदन कर सकते हैं। 30 नवंबर 2023 तक एचपीपीएससी स्कूल शिक्षक (HPPSC School Lecturer) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

आवेदन ऑनलाइन ही किए जाने हैं किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे खारिज कर दिए जाएंगे। विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें और परीक्षा शुल्क आदि जल्द आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PGT के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी के 63, हिंदी के 117, हिस्ट्री के 115, पॉलिटिकल साइंस (political science) के 102, इकोनॉमिक्स के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद शामिल हैं।

जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल

  • आवेदन करने के लिए पहले लास्ट डेट 13 नवंबर थी. इसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया गया है.
  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 585 पद पर भर्ती होगी. ये भर्ती हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली है.
  • इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hppsconline.hp.gov.in.
  • इसके अलावा एक और वेबसाइट है जहां से आप डिटेल पता कर सकते हैं. इस वेबसाइट का पता ये है - hppsc.hp.gov.in.
  • ये पद इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, कॉमर्स विषयों के लिए हैं.
  • अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.
  • सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है और लेवल के मुताबिक है. मोटे तौर पर बताना हो तो कह सकते हैं कि 40 हजार से लेकर 1 लाख 36 हजार रुपये तक इस पद पर सेलेक्ट होने पर कमाए जा सकते हैं.
  • आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल वेबसाइट पर देख लें. एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है.

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन