For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job || सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर हिमाचल के इस ​जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,

09:20 PM Nov 10, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 09:20 PM Nov 10, 2023 IST
himachal job    सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर हिमाचल के इस ​जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती
Himachal Job || सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर हिमाचल के इस ​जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,
Advertisement

Himachal Job ||  हिमाचल के मंडी जिला में सुरक्षा सुपरवाइजर (security supervisor) तथा सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। डीआरडीए मंडी के परियोजना अधिकारी जीसी पाठक ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर सुरक्षा सुपरवाइजर तथा जवान के पदों पर भर्ती के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों में पात्र युवाओं (पुरुष) के साक्षात्कार आयोजित करने जा रही है। उन्होंने इसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक सहयोग के लिए लिखा है।

Advertisement

मंडी जिले में 16 नवंबर को विकास खंड कार्यालय परिसर || Himachal Job ||

वहीं, कंपनी के अधिकारी जय किशन ने अवगत कराया कि इन पदों को भरने के लिए मंडी जिले में 16 नवंबर को विकास खंड कार्यालय (Development Block Office) परिसर सदर, 17 को विकास खंड कार्यालय परिसर सुंदरनगर, 18 को विकास खंड कार्यालय परिसर सरकाघाट, 20 को विकास खंड कार्यालय परिसर धर्मपुर, 21 को विकास खंड कार्यालय परिसर जोगिंदरनगर तथा 22 नवंबर को विकास खंड कार्यालय परिसर गोहर में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, कद 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर, व 56 किलोग्राम से अधिक तथा 90 किलोग्राम से कम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है।

Advertisement

प्रतिमाह 16500 से 19000 वेतनमान दिया जाएगा || Himachal Job ||

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 16500 से 19000 वेतनमान दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए रीजनल प्रशिक्षण केंद्र झबोला भेजा जाएगा तथा उसके उपरांत विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा कार्य के लिए तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित बीडीओ कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9816813693 पर संपर्क किया जा सकता है।

Himachal Job || सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर हिमाचल के इस ​जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,
Himachal Job || सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर हिमाचल के इस ​जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023 

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन