For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Government Job 2023 || इस राज्य में निकली 2700 से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, यहां से करें अप्लाई

10:36 AM Nov 20, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 10:36 AM Nov 20, 2023 IST
government job 2023    इस राज्य में निकली 2700 से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका  यहां से करें अप्लाई
Advertisement

Government Job 2023 || यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आवश्यक योग्यता रखते हैं तो ओएसएससी में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ समय पहले, ओडिशा सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई पदों पर भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन काफी समय से हो रहे हैं और अब अंतिम तिथि आ गई है। यदि आप इच्छुक और योग्य हैं, लेकिन अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो इसे भरें। सोमवार को यानी आज  20 नवंबर 2023 को इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

Advertisement

इस वेबसाइट से करें अप्लाई || Government Job 2023 ||

इन ओएसएसएससी वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। यह करने के लिए आपको ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहीं से आवेदन कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।

Advertisement

केंसी डिटेल || Government Job 2023 ||

  1. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2712 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.
  2. लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर – 719 पद
  3. फॉरेस्टर – 316 पद
  4. फॉरेस्ट गार्ड – 1677 पद.

कौन कर सकता है अप्लाई || Government Job 2023 ||

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 38 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. लिखित परीक्षा इन पदों पर चयन करेगी। फरवरी 2024 में इसका आयोजन किया जा सकता है। आपको 150 अंक का पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है, जो इस वैकेंसी को अलग बनाता है। आप अन्य किसी भी जानकारी या अपडेट के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन