For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

GK trending Quiz || बताओ वो कौन सा फल है जो फ्रिज में रखते ही बन जाता है जहर?

11:18 PM Nov 19, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:18 PM Nov 19, 2023 IST
gk trending quiz     बताओ वो कौन सा फल है जो फ्रिज में रखते ही बन जाता है जहर
Advertisement

GK trending Quiz || जब बात करियर की आती है, तो सबसे पहले एक बात आती है कि पढ़ाई के बाद एक अच्छी नौकरी कैसे पाई जाए और अपने जीवन को कैसे बनाया जाए। आज हम आपको नौकरी पाने में मदद करने के लिए आपके जनरल ज्ञान को बढ़ाने के कुछ प्रश्न बता रहे हैं। इससे आपको देश, दुनिया और इतिहास का ज्ञान मिलेगा और आपकी जीके भी बढ़ेगी।

Advertisement

1>ऐसा कौन सा फल है जिसमें जहर होता है?

Advertisement

केवल सेब ही नहीं, बल्कि इससे मिलते-जुलते फलों जैसे खुमानी, आडू, आलूबुखारा, चेरी जैसे फलों के बीज भी जहरीले होते हैं, इनमें में एमिगडेलिन पाया जाता है.

2>किस सब्जी में जहर होता है?
सभी सोलेनेशिया पौधों, जिनमें टमाटर, आलू और बैंगन शामिल हैं, में सोलनिन और चकोनिन (जो ग्लाइकोअल्कलॉइड हैं) नामक प्राकृतिक विषाक्त पदार्थ होते हैं.

3>फ्रिज में कौन कौन सी सब्जी नहीं रखनी चाहिए?
प्याज,लहसुन,आलू,खीरा, टमाटर,स्क्वैश,एकोर्न,बटरनट,पुदीना और तुलसी को फ्रिज में स्टोर नहीं करें।

4>सबसे ज्यादा जहरीला फल कौन सा है?
हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं, उसका नाम है मैंशीनील. वैसे तो इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला होता है, लेकिन इसके फल को सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है.

5>कौन सा खाना जहर का काम करता है? 
जवाब5- चीनी का ज्यादा प्रयोग शरीर में स्लो पॉइजन का काम करता है.

6>फ्रिज के पानी पीने से कौन सा रोग होता है?
जब आप फ्रिज से निकला ठंडा पानी पीते हैं, तो इससे बलगम बनता है, जिससे कई लोग सांस लेने की दिक्कत से जूझते हैं. इससे गले में खराश, बलगम, सर्दी और गले में सूजन पैदा हो सकती है.

7>बताओ कौन सा फल है जो फ्रिज में रखते ही बन जाता है जहर?
तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन