For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

GK Quiz || ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित तीनों में एक साथ लिखा जा सकता है ?

10:24 AM Nov 11, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 10:24 AM Nov 11, 2023 IST
gk quiz    ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी  अंग्रेजी और गणित तीनों में एक साथ लिखा जा सकता है
Advertisement

GK Quiz || हर विद्यार्थी IAS अफसर बनना चाहता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। राष्ट्रीय सिविल सेवा परीक्षा देश में सबसे कठिन में से एक है। हर साल देश के लाखों युवा UPSC की परीक्षा देते हैं, लेकिन केवल सबसे योग्य लोगों को चुना जाता है। IAS/IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा के पूर्व चरण, मेंस चरण और इंटरव्यू चरण पास करने के बाद किया जाता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।

Advertisement

सवाल–  एक तालाब में 20 मछलियां हैं, यदि उनमें से 10 मछलियां डूब जाती हैं, तो कितनी मछलियां ज़िंदा बचेंगी?

Advertisement

उत्तर :   ✓ सभी 20 मछलियां ज़िंदा बचेंगी, क्योंकि मछलियां कभी डूबती नहीं है ।

 सवाल :   राम और श्याम में बीच क्या है?

उत्तर :   ✓ और ।

 सवाल–  गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है, लेकिन वो कौन है जो दोनों देता है?

उत्तर :   ✓ दुकानदार ।

 सवाल–   एक पक्षी ने 12 अंडे दिए, जिनमें से आधे अंडे डायनासोर ने खा लिए, तो बताइए कितने अंडे बचे होंगे?

उत्तर :   ✓ 12 अंडे, क्योंकि डायनासोर बचा ही कहाँ है जो अंडे खाएगा ।

 सवाल–  वो कौन है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?

उत्तर :   ✓ तारीख ।

सवाल–   अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?

उत्तर :   ✓  क्योंकि किसी भी जिंदा औरत को दफनाया नहीं जा सकता।

  सवाल :   कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

उत्तर :   ✓ स्पेस बार बटन पर ।

सवाल–  अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?

उत्तर :   ✓ लाल पत्थर समुद्र में डूब जाएगा और गीला हो जाएगा।

 सवाल–   ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

उत्तर :   ✓ मिर्च ।

सवाल–  ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर :   ✓ प्यास ।

सवाल–   किस फल को पकने को में 2 साल लगते हैं?

उत्तर :   ✓  अनानास ।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन