For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Gk Questions || कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

08:39 AM Nov 05, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 08:39 AM Nov 05, 2023 IST
gk questions    कौन सी चीज है  जो सूखने पर 2 किलो  भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है
Gk Questions || कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
Advertisement

Gk Questions || यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है, और इसे मापने का आसान उपाय सवाल करना है।

Advertisement

सवाल 1 - हिंदी में सल्फर को क्या कहते हैं?
जवाब 1 - गन्धक या सल्फ़र (अंग्रेजी - Sulphur, Sulfur) एक रासायनिक तत्व है जिसकी परमाणु संख्या 16 होती है.

Advertisement

 

सवाल 2 - कौन सी सब्जी में सल्फर होता है?
जवाब 2 - प्रोटीन के अलावा, एलियम सब्जियां आहार सल्फर के मुख्य स्रोतों में से एक हैं. कुछ सब्जियों में सल्फर के अलग अलग रूप पाए जाते हैं जिसमें सल्फाइड्स, थायोसल्फेट्स, सल्फॉक्साइड्स, विनाइल्थिन्स और एजोनेस शामिल हैं. इन सब्जियों में लहसुन, प्याज और हरा प्याज आदि शामिल हैं.

सवाल 3 - क्या नारियल के तेल में सल्फर होता है?
जवाब 3 - हमारा कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल सल्फर मुक्त , हानिकारक रसायनों से मुक्त, एडिटिव्स और कृत्रिम परिरक्षकों से मुक्त है.

Gk Questions || कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

सवाल 4 - सल्फर कितने प्रकार के होते हैं?
जवाब 4 - सल्फर 3 प्रकार के होते हैं, जिनके नाम अधातु सल्फाइड, धातु सल्फाइड और कार्बनिक सल्फाइड हैं.

सवाल 5 - क्या सल्फर इंसानों के लिए हानिकारक है?
जवाब 5 - सल्फर शरीर के लिए बेहद आवश्यक है. यह शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करता है.

 

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
जवाब 6 - वो चीज है सल्फर (Sulfur), जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है.

Online General Knowledge Test, Basic general knowledge test QuizGeneral Knowledge TestGeneral Knowledge QuizGK Questions Answers, General Knowledge for Kids,General Knowledge Questions and Answers, Gk Questions, Gk Questions, GK QuizUPSC , Success Story, GK Question, Gk Shorts, Gk Viral Video, Gk Ke Sawal, Gk Ke Questions And Answers, Gk Ke Sawal In Hindi

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन