For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

General Knowledge Trending Quiz: आखिर वो कौन सा नंबर है जिसमें 99 जोड़कर 99 से भाग देने पर आंसर 9 आता है?

01:02 PM Sep 27, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 01:02 PM Sep 27, 2023 IST
general knowledge trending quiz  आखिर वो कौन सा नंबर है जिसमें 99 जोड़कर 99 से भाग देने पर आंसर 9 आता है
Advertisement

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई और जनरल ज्ञान एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते। जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत काम के हैं और आसान भी हैं। यदि आप भी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इन प्रश्नों को पढ़कर और समझने के लिए तैयार हो जाइए।

Advertisement

General Knowledge Trending Quiz:

Advertisement

सवाल 1 - 80 का कितने प्रतिशत 16 हैं?

जवाब 1 - 80 का 20 फीसदी 16 होता है.

सवाल 2 - “फादर ऑफ मैथ्स” के नाम से किसे जाना जाता हैं?
जवाब 2 - आर्किमिडीज को “फादर ऑफ मैथ्स” के नाम से जाना जाता है.

सवाल 3 - दो अंकों वाली सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
जवाब 3 - दो अंकों वाली सबसे छोटी संख्या 10 है.

सवाल 4 - चार अंको की सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसे 15, 25, 40 और 75 से भाग किया जा सकता है.
जवाब 4 - यह संख्या 9600 है जो 15, 25, 40 और 75 से विभाजित हो सकती है.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा नंबर है जिसमें 99 जोड़कर 99 से भाग देने पर आंसर 9 आता है?
जवाब 5 - माना वह संख्या x है

सवाल के मुताबिक,
( x + 99 ) / 99 = 9
x + 99 = 9 × 99
x + 99 = 891
x = 891 – 99
x = 792
वह संख्या x =792

Method 2
माना वह संख्या x है
x + 99 = 99 × 9 + 0
x + 99 = 891
x = 891 — 99
x = 792
मतलब संख्या x = 792

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन