For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

General Knowledge Quiz || आखिर चाय के साथ कौन सा फल खाने से तुरंत इंसान की मौत हो सकती है?

11:39 PM Nov 19, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:39 PM Nov 19, 2023 IST
general knowledge quiz    आखिर चाय के साथ कौन सा फल खाने से तुरंत इंसान की मौत हो सकती है
Advertisement

General Knowledge Quiz|| जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

Advertisement

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसे अपनी मौत के आने का पता पहले ही चल जाता है?

Advertisement

जवाब 1 - दरअसल, बिच्छू को अपनी मौत के आने का पता पहले ही चल जाता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे खाने से बाल झड़ना रुक जाते हैं?
जवाब 2 - बता दें कि पालक खाने से बालों का झड़ना रुक जाता है.

सवाल 3 - आखिर दुनिया में सबसे तेज गति किस चीज की होती है?
जवाब 3 - दरअसल, दुनिया में सबसे तेज गति प्रकाश (Light) की होती है.

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब 4 - बता दें कि वो जानवर कोई और नहीं बल्कि हाथी है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि वो कौन सा जीव है, जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से चखता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तितली किसी भी चीज का स्वाद अपने पैरों से ही चखती है.

सवाल 6 - बताएं आखिर चाय के साथ कौन सा फल खाने से तुरंत इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 - दरअसल, चाय के साथ नींबू का सेवन करने से तुरंत इंसान की मौत हो सकती है.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन