For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

General Knowledge Questions With Answers: एक आदमी परसों 35 साल का था और अगले साल 38 का हो जाएगा, बताओ कैसे?

12:54 PM Sep 27, 2023 IST | Patrika News Himachal
general knowledge questions with answers  एक आदमी परसों 35 साल का था और अगले साल 38 का हो जाएगा  बताओ कैसे
Quiz: एक आदमी परसों 35 साल का था और अगले साल 38 का हो जाएगा, बताओ कैसे?
Advertisement

General Knowledge Questions With Answers: जनरल नॉलेज ही वो सब्जेक्ट है जो एग्जाम या इंटरव्यू में फुल मार्क्स दिलाता है?

General Knowledge Questions With Answers: जनरल नॉलेज सिर्फ इंटरव्यू या एग्जाम देने के लिए नहीं है। जीके, अगर आप अच्छे होंगे तो आप किसी भी मुद्दे पर लोगों से बात करने में सक्षम होंगे और उनके सवालों पर तर्कपूर्ण जवाब देने में सक्षम होंगे। जीके के सवाल और उनके उत्तर यहाँ आपको बताएंगे।

Advertisement

सवाल 1 - एक कुत्ते का जीवनकाल करीब कितने साल का होता है?
जवाब 1 - एक कुत्ते का जीवनकाल करीब 15 साल का होता है.

Advertisement

सवाल 2 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बकरी का पशुपालन होता है?
जवाब 2 - उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बकरी का पशुपालन होता है.

सवाल 3 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 3 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 4 - वह आकृति कौन सी है जिसमें कोई भुजा और कोना नहीं होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब 4 - वह आकृति कौन सी है जिसमें कोई भुजा और कोना नहीं होता है, उसे सर्किल कहते हैं.

सवाल 5 - धरती का कौन सा प्राणी सबसे ज्यादा टाइम तक जीवित रहता है?
जवाब 5 - कछुआ ही धरती का वो प्राणी है जो सबसे ज्यादा टाइम तक जीवित रहता है.

सवाल 6 - कौन सा विटामिन घाव भरने में मदद करता है?
जवाब 6 - विटामिन के घाव भरने में मदद करता है.

सवाल 7 - हाथी कितने साल तक जिंदा रहता है?
जवाब 7 - हाथी अमूमन 50 से 70 साल तक जीवित रहता है, हालांकि हाथी की सबसे लंबी उम्र 82 साल दर्ज की गई है.

सवाल 8 - एक आदमी परसों 35 साल का था और अगले साल 38 का हो जाएगा, बताओ कैसे?
जवाब 8 - क्योंकि इस आदमी की बर्थ डेट 31 दिसंबर है?

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन