For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

10th 12th Pass Himachal Job || 10वीं वह 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बपंर भर्ती, 8,500 रुपये मिलेगा मासिक वेतन

06:56 PM Nov 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:56 PM Nov 13, 2023 IST
10th 12th pass himachal job    10वीं वह 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बपंर भर्ती  8 500 रुपये मिलेगा मासिक वेतन
10th 12th Pass Himachal Job || 10वीं वह 12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बपंर भर्ती, 8,500 रुपये मिलेगा मासिक वेतन
Advertisement

10th 12th Pass Himachal Job ||  बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला बिलासुपर (Bilasupar) के उपमंडल धुमारवीं में एक जिनी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (security guard) के 100 पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया को 16 नवंबर को कैंपस साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे धुमारवीं रोजगार कार्यालय में होगा।

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12 वीं पास

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अ​धिकारी राजेश मेहता (District Employment Officer Rajesh Mehta) ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12 वीं पास है। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 54 किलोग्राम होना चाहिए।

Advertisement

साक्षात्कार में पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 21-37 आयु वर्ग के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 14,500 से लेकर 18,500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अनिवार्य दस्तावेजों सहित 16 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार रोजगार कार्यालय के पोर्टल eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कंपनी के बिलासपुर के अधिकारी से फोन नंबर 9816813693 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन