For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का 2023-24 का बजट दुख मय: सिंह गांधी

07:16 PM Mar 19, 2023 IST | यादविंदर कुमार
himachal  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का 2023 24 का बजट दुख मय  सिंह गांधी
Advertisement

मंडी यादविंदर कुमार:एक प्रेस में बयान जारी करते हुए बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का 2023-24 का बजट सुखमय की जगह दुखमय साबित हुआ है क्योंकि महिलाओं के साथ भद्दा मजाक तथा ठगवाजी कर दी बजट भाषण में कहा कि 2लाख 31हजार महिलाओं को हम 1500 रुपए हर महीने देने हैं जो कि 10 गारंटीयों में एक है लेकिन यह भी छल कपट और गोल गोलमोल है कि किस नीति से और कब से 18 साल से लेकर कितने साल तक वाली महिलाओं को देने हैं सिर्फ वोट लेकर ठगी करके सतासीन होना था वह हो गए। अब किसानों और वागवानों के मसीहा बन बैठे हैं। आज किसान व बागवानों को लॉलीपॉप देकर हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया।

Advertisement

ओ पी एस का बहाना लेकर आर्थिक व्यवस्था पर बार-बार रो रहे हैं लेकिन मंत्रियों की कोठियों पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं जिसका अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं। पूर्व में रहे मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा चलाई गई युवाओं के लिए स्वावलंबन योजना का कहीं भी कोई जिक्र नहीं है जोकि युवाओं के साथ सरासर धोखा है। वहीं स्वस्थ के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने हिम केयर,आयुष्मान भारत स्कीम तथा सहारा योजना का कहीं भी इस बजट में ना तो नाम है और ना ही जिक्र है। मंडी बल्ह एयरपोर्ट में भी कोई नया आयाम या बजट नहीं है ।सिर्फ पूर्व में रही भाजपा सरकार का 1000 हजार बजट का जिक्र किया है जो जयराम सरकार का पहले ही बजट में था। आस्था का प्रतीक छोटी काशी मंडी के शिवधाम का भी इस बस में कोई जिक्र नहीं है और ना ही इसके लिए कोई बजट तैयार किया गया।

Advertisement

सिर्फ पूर्व भाजपा सरकार जय राम ठाकुर द्वारा दिया गया बजट ही है नया कोई प्रावधान नहीं है। सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी को भी ठेंगा दिखा दिया। मंडी के साथ भेदभाव की नीति और कांगड़ा, हमीरपुर चिड़ियाघर के लिए 300 करोड़ का प्रावधान लेकिन हमारी आस्था प्रतीक मंडी के शिव धाम के लिए कोई बजट नहीं। बल्ह विधानसभा के लिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिससे युवाओं को रोजगार मिलना था वह भी नकार दिया। रिवालसर की नगरी जो त्रिवेणी संगम है और देश व विदेश के लोग यहां तीर्थ स्थल पर पहुंचते हैं उसको विकसित करने की मांग कई बार विधायक ने रखी। मगर इस के लिए भी कोई प्रावधान नहीं। कुंतभ्यो झील, रिवालसर झील,नलसर झील जो देव कमरूनाग बड़ा देव की तपोस्थली है उसे भी ठेंगा दिखा दिया। रिवालसर रोपवे का भी टूरिज्म की दृष्टि से कोई नाम नहीं।

Advertisement

पूर्व में रही जयराम सरकार ने 300 बसों के टेंडर अवार्डड थे उसका भी कोई जिक्र नहीं। ऐसी सरकार जो मित्रों की सरकार हो और अपने विधायकों को अधिमान नहीं जिनकी वजह से मुख्यमंत्री बन बैठे। आर्थिक व्यवस्था कर रोना-धोना और पूर्व सरकार पर बार-बार रोना लेकिन अपनी गुटबाजी को खत्म करने के लिए ओपीएस बनाना आर्थिक बोझ नहीं। कोठियों दफ्तरों पर करोड़ों का खर्चा करना जो कि आम जनता पर बोझ डाल दिया। वह आर्थिक व्यवस्था नहीं कांग्रेस सरकार मजे ले रही है और जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।आज तक के मुख्यमंत्रियों में सुखराम सुखु को तालाबंदी व बदला बदली वाला मुख्यमंत्री गिना जाएगा। क्योंकि जो संस्थान पूर्व सरकार जयराम ठाकुर ने दिए या बनाए उन पर ताले जड़ कर आम जनता के साथ धोखा किया है ।

Advertisement
Advertisement
×
हिमाचल की राजनीती हिमाचल की राजनीती व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़े आपका शहर आपका शहर गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें