For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

मणिमहेश यात्रा पर आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा ।। Manimahesh Yatra 2023

06:29 AM Sep 09, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:29 AM Sep 09, 2023 IST
मणिमहेश यात्रा पर आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान  नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा ।। manimahesh yatra 2023
Manimahesh Yatra 2023
Advertisement

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के Manimahesh Yatra 2023 को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवास्थाएं की गई है।  जो श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर आने की तैयारी कर रहा है उनके लिए खबर बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है दरअसल चंबा प्रशासन विभाग प्रशासन द्वारा म​णिमहेश आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए एक बेहद सूचना जारी की हुई है। यदि मणिमहेश यात्रा के दौरान कोई वाहन चालक या श्रद्धालु शराब पीकर म​णिमहेश यात्रा  पर आता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान निकल गया है। बीते दिन चंबा के नए बस अड्डे पर एक साधु संत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था

Advertisement

श्रद्धालु या चालक शराब का सेवन करते हुए पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द-Manimahesh Yatra 2023
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि म​णिमहेश यात्रा के दौरान कोई श्रद्धालु या चालक शराब का सेवन करते हुए पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा । इसके अलावा कई प्रकार की गाइडलाइंस पुलिस अधीक्षक चंबा द्वारा Manimahesh Yatra 2023 पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु मणिमहेश में दर्शन करने पहुंचे हैं ऐसे में इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मणिमहेश पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।.

Advertisement

 

Manimahesh Yatra 2023

Manimahesh Yatra 2023

 चंबा के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु के पंजीकरण काउंटर -Manimahesh Yatra 2023
प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु के पंजीकरण काउंटर लगाया गए है। भरमौर पुलिस रोजाना रात को चंबा-भरमौर एनएच पर नाके लगाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के चालान काट रही है।  साथ में चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए जा रहे हैं। पुलिस लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित आरएलए को भेजेगी। इसी अभियान के तहत बुधवार रात को पुलिस टीम ने थाना प्रभारी हरनाम सिंह की अगुवाई में खड़ामुख और सुंकू की टपरी में नाका लगाया। इस दौरान नाके के दौरान गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की गई। विशेष तौर पर चालकों की शराब मापक यंत्र से जांच की गई। इस दौरान 13 वाहन चालक ऐसे पाए गए, जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। इन चालकों के पुलिस ने चालान काटने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिए।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन