For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Best Business Ideas || बिजनस का नया मौका, 1 लाख के निवेश पर 50 हजार महीना कमाने का ऑफर दे रही है यह विदेशी कंपनी

12:04 PM Nov 21, 2023 IST | AI Sarthik
UpdateAt: 12:04 PM Nov 21, 2023 IST
best business ideas    बिजनस का नया मौका  1 लाख के निवेश पर 50 हजार महीना कमाने का ऑफर दे रही है यह विदेशी कंपनी
Advertisement

Best Business Ideas ||  ज्यादातर लोग बैठे बैठे काम करने की कोशिश करते हैं और कम काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग कम करना पसंद करते हैं। हम आज एक व्यवसाय आईडिया लाया है जो उन लोगों के लिए है जो खुद को कम करके अपनी क्षमता को देखना चाहते हैं। आप इस व्यवसाय को बहुत कम खर्च में शुरू कर सकते हैं और इससे महीने में 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

Advertisement

दुनिया भर में हर दिन लाखो नए स्टार्टअप || Best Business Ideas ||

आप जानते हैं कि दुनिया भर में हर दिन लाखो नए स्टार्टअप शुरू होते हैं। शुरुआत में हर स्टार्टअप को मार्केटिंग की पूरी आवश्यकता होती है। पुराने बाजार में काम करने वाली मार्केटिंग कंपनियां नए ग्राहकों पर बहुत ध्यान देती हैं क्योंकि उनके पास पुराने बड़े ग्राहक हैं। बड़ी मार्केटिंग कंपनियों की लागत अधिक होती है और छोटे नए स्टार्टअप का बजट कम होता है। इन छोटे-छोटे नए स्टार्टअप की समस्याओं को हल करने के लिए आप इन व्यवसायों को शुरू कर सकते हैं।

Advertisement

 BOUTIQUE AGENCY का नाम नहीं सुना || Best Business Ideas ||

आपको एक ब्यूटी कंपनी बनाना होगा। अगर आप BOUTIQUE AGENCY का नाम नहीं सुना है तो आपको बता दें कि इसका मालिक अकेले काम करता है, इसलिए इसकी टीम छोटी है। नए विचारों और तरीकों से मालिक मार्केटिंग करता है। छोटी टीम और स्वतंत्र मालिक के कारण यह मार्केटिंग के लिए भरोसेमंद और सस्ता होता है। नए स्टार्टअप और बड़ी कंपनियां भी बुटीक एजेंसी से मार्केटिंग करते हैं।

BOUTIQUE AGENCY का काम स्टार्ट करने के लिए आपको एक छोटा सा ऑफिस बनाना होगा। इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसके लिए सामान में आपको सिर्फ लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन और टेबल कुर्सी की जरुरत होगी। फिर आप अपने ग्राहकों को नयी नयी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताइये जो उनके लिए फायदेमंद हो। आप ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग,गूगल ऐड, यूट्यूब वीडियो ऐड, न्यूज़ पेपर ऐड, अलग अलग वेबसाइट पर ऐड और साथ ही लोकल टीवी पर ऐडकी प्रजेंटेशन अपने ग्राहकों के लिए कर सकते है।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन