For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में निर्मम हत्या, चोरी करते देख लिया तो गमछे से गला घोंटकर महिला को उत्तारा मौत के घाट, Himachal Pradesh

10:44 PM Oct 03, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:12 PM Oct 03, 2023 IST
हिमाचल में  निर्मम हत्या  चोरी करते देख लिया तो गमछे से गला घोंटकर महिला को उत्तारा मौत के घाट    himachal pradesh
Advertisement

  Himachal Pradesh ​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला के गुब्बल के मंढोल गांव में  बिहार मूल के एक युवक ने महिला का गला घोंटकर  हत्या कर दी हुई है। घटना मंगलवार देरशाम की है। आरोपी ने गमछे से महिला का गला घोंटकर हत्या की हुई है। उधर हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया हुआ था। और रस्सी से बंधकर रखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस नेआरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। महिला की पहचान कमला (65) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल के तौर पर हुई है।

Advertisement

चोरी करने के लिए घूसा था घर पर

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंढोल गांव में एक बागवाने के घर पर काम करने वाले 22 वर्षीय युवक जब मंगलवार दोपहर के बाद चोरी की इरादे से महिला के घर पर गया तो वहां से 69 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी करके भागने की को​शिश करने लगा। जिसके बाद युवक को चोरी करते हुए महिला ने देख लिया। जिसके बाद महिना ने युवक को पकड़ लिया लेकिन युवक ने अपने कंधे से गमछा निकालकर महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी है। हांलिका इसनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया ।

जिसके बाद जैसे ही घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर करीब तीन किलोमीटर दूर कायना गांव में बस रूकवाकर आरोपी को दबोचा हुआ है।  प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है। सूचना के बाद डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। 

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन