For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Yogi Adityanath: यूपी में हर रोड पर 5 साल की मिलेगी गारंटी, सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान

07:21 PM Sep 12, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 07:21 PM Sep 12, 2023 IST
yogi adityanath  यूपी में हर रोड पर 5 साल की मिलेगी गारंटी  सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान
Advertisement

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में घटिया सड़क को लेकर निर्माता एजेंसी और ठेकेदारों पर अब सीधा शिकंजा कसेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर गारंटी और वारंटी का नया नियम जारी कर दिया है.

Advertisement

Yogi Adityanath: यूपी में अब हर सड़क ठीक है। ये गारंटी सड़कों को खराब करने पर भुनाई जा सकती हैं। इसका अर्थ है कि सड़क निर्माण एजेंसी या ठेकेदार को ही मरम्मत या दोबारा बनाना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुधार की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। यूपी के मुख्यमंत्री ने राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा है. यह नवंबर में दीपावली से पहले किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष का मानसून असाधारण है। ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है, इसलिए नवंबर में दीपावली से पहले पूरे राज्य में सड़क गड्ढामुक्त अभियान चलाया जाए। जहां बारिश होती है, वहां बोल्डर लगाकर रोलर चलाकर लोगों को बचाया जा सकता है। प्रदेश में लगभग चार लाख किलोमीटर की सड़कें हैं, जिनमें लोक निर्माण विभाग (PWD), एनएचएआई (NHAI), मंडी परिषद, सिंचाई, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, चीनी उद्योग और गन्ना विकास शामिल हैं।

Advertisement

CM योगी ने कहा कि अगर मेट्रो एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजना से सड़कें खराब होती हैं तो इसके लिए संबंधित विभाग को जवाब देना होगा। गड्ढा मुक्त अभियान में सड़कों के लिए पर्याप्त धनराशि है। सभी विभाग सुनिश्चित करें कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार अगले पांच वर्ष तक सड़कों का रखरखाव भी करेगा। इसकी शर्तें भी तय की जाएंगी। सीएम ने कहा कि इंजीनियर निर्माण कार्य की रीढ़ हैं. कहीं भी अभियंता की कमी न हो और जरूरत पड़े तो आउटसोर्सिंग की जाए.

मंत्रियों और अधिकारियों सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करें. इंजीनियरों की तैनाती केवल मेरिट के आधार पर ही किया जाए. यह तय करें कि किसी भी सार्वजनिक परियोजना में माफिया या अपराधी छवि वाले लोगों को ठेका न मिले. ऐसे अपराधियों के करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके या पट्टा हासिल करने से दूर रखा जाए. गड्ढा मुक्त और नई सड़क निर्माण की जियो टैगिंग कराई जाए, ताकि घपले की कोई गुंजाइश न रहे. इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाए.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन