For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ी उपलिब्ध: चंबा के बेटी हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS जम्मू में देंगी सेवाएं Chamba News

02:44 PM Sep 19, 2023 IST | Patrika News Himachal
बड़ी उपलिब्ध  चंबा के बेटी हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर  aiims जम्मू में देंगी सेवाएं chamba news
बड़ी उपलिब्ध: चंबा के बेटी हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS जम्मू में देंगी सेवाएं Chamba News
Advertisement

Chamba News चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बेटी एम्स जम्मू (AIIMS Jammu) में सेवाएं देगी। चंबा जिले के दायरे में आने वाले साहो के रजिंडू पंचायत की रहने वाली हिना का चयन एम्स जम्मू में हुआ है। हिना नर्सिंग ऑफिसर बनकर पूरे क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र व गरीब घर में रहने वाली हिना मौजूदा समय में सीएचओ हेल्थ एंड सेंटर कीड़ी में सेवाएं दे रही है। हिना ने अपनी नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी और आ​खिर में अब हिना का चयन एम्स जम्मू में हुआ है। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। 

Advertisement

पिता एक दुकानदार
हिना ने बताया कि उनके पिता भक्तराम एक दुकानदार हैं और माता सुमन ठाकुर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा रजिंडू शुरू हुई वहीं  राजकीय उच्च विद्यालय साहो से  दसवीं तक की पढ़ाई की जिसके बाद आदर्श कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा ने जमा दो की पढ़ाई दी।

Advertisement

बाद में उन्होंने बीएससी नर्सिंग शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल से की। बाद में वह सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कीडी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। लेकिन अब वह जम्मू एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हैं।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन