For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Narendra Modi Birthday: 73 साल के हो गए पीएम मोदी, जान लीजिए कितनी मिलती है प्रधानमंत्री को सैलरी?

11:49 AM Sep 17, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:49 AM Sep 17, 2023 IST
narendra modi birthday  73 साल के हो गए पीएम मोदी  जान लीजिए कितनी मिलती है प्रधानमंत्री को सैलरी
PM Narendra ModI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को देश और विदेश से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. वहीं पीएम मोदी के बारे में कुछ खास बातें भी है, जो कि लोगों को जाननी काफी जरूरी है
Advertisement

Narendra Modi Birthday: 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। 1950 में पैदा हुए प्रधानमंत्री मोदी आज 73 साल के हो गए हैं। बीजेपी आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में कई कार्यक्रम भी करेगी। लेकिन क्या आप प्रधानमंत्री मोदी का वेतन क्या है? भारत के राष्ट्रपति, जो राज्य का प्रमुख होता है और अक्सर उस राजनीतिक दल या गठबंधन का नेता होता है जिसके पास लोकसभा (भारतीय संसद का निचला सदन) में सबसे अधिक सीटें हैं, भारत के प्रधानमंत्री को नियुक्त करता है। सरकार का नेतृत्व करना और नीतियों और कार्यक्रमों की देखरेख करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की बात की जाए तो वह कैबिनेट में अन्य मंत्रियों के चयन, उनके काम का निरीक्षण और समन्वय करने का जिम्मेदार है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और विदेश नीति को लागू करना भी प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।

Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री का वेतन
भारत के प्रधानमंत्री का वर्तमान वेतन लगभग 19 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष है। यही कारण है कि भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन लगभग 1.60 लाख से 2 लाख रुपये होता है। बेसिक पे, दैनिक भत्ता, सांसद भत्ता और कई अन्य भत्ते इस मासिक वेतन में शामिल हैं। मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर आय और संपत्ति के विवरण के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, अधिकांश बैंक जमा हैं। PMO ने घोषणा की कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और गांधीनगर में उनकी जमीन प्रधानमंत्री मोदी ने दान दी है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन, कई योजनाओं की होगी शुरुआत, दुनियाभर के नेता दे रहे बधाई

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2014 से भारत के चौबीसवें प्रधानमंत्री हैं। 2001 से 2014 तक नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वर्तमान में वे वाराणसी से सांसद हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी भारत में लंबे समय तक प्रधानमंत्री के तौर पर कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी से रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन