For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में जहां मरीजों में अस्पताल में नहीं मिलता बिस्तरा, वहीं इस अस्पताल के आपातकालीन बेड पर सो रहे कुत्ते,

04:10 PM Sep 15, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 04:10 PM Sep 15, 2023 IST
हिमाचल में जहां मरीजों में अस्पताल में नहीं मिलता बिस्तरा  वहीं इस अस्पताल के आपातकालीन बेड पर सो रहे कुत्ते
Advertisement

Bheranj News Hamirpur: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भाेरंज (Bheranj sub-division of Hamirpur) के अस्पताल से एक फोटों सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल ही है। जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के आपातकालीन बेड पर कुत्ता सोया हुआ है। मामला  सिविल अस्पताल भोरंज (Civil Hospital Bhoranj) के आपातकालीन बैड पर सो रहे एक कुत्ते का फोट वायरल हो गया है। 13 सितंबर सुबह सवा 3 बजे का यह चित्र दिखाता है कि अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण मरीजों को हमीरपुर रैफर किया जा रहा है, जबकि कुत्ते अस्पताल के बेड पर आराम कर रहे हैं।

Advertisement

दूसरी ओर, भोरंज अस्पताल में चारदीवारी और गेट नहीं हैं, न ही कोई सुरक्षा गार्ड या चौकीदार है, इसलिए लवारिस पशु और कुत्ते अस्पताल में खुलेआम घूमते रहते हैं। भोरंज अस्पताल में एक भवन का ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है और दूसरे भवन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन आपातकालीन बेड पर सोते हुए चित्रों से अस्पताल की व्यवस्था स्पष्ट हो गई है।

Advertisement

बड़ी हैरानी की बता है कि जिस व्य​क्ति ने इस फोटों को ​खिंचकर सोशल मीडिया में वायरल किया हुआ है। वहीं व्य​क्ति अस्पताल के बैड से कुत्ते को भी भगा सकता था। लेकिन उसने ऐसा किया नहीं ब​ल्कि फोटों ​खिंचकर वायरल कर दी है। BMO डॉ. ललित कालिया ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सतर्क रहता है, लेकिन बाउंड्री बाल, गेट और चौकीदार नहीं होने से आवारा कुत्ते व लावारिस पशु अस्पताल में घुस जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन