For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS Final || टूट करोड़ों भारतीयों का सपना, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता, फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया;

09:31 PM Nov 19, 2023 IST | Patrika News Himachal
ind vs aus final    टूट करोड़ों भारतीयों का सपना  ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता  फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया
IND vs AUS Final
Advertisement

IND vs AUS Final || विश्व कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है। रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता है। भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। टूर्नामेंट में उसने लगातार 10 मैच जीते, लेकिन टीम 11वें मुकाबले में हार गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार फाइनल में हारी है। 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने पिछली बार हराया था।

Advertisement

मार्नश लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया है। 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 225 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड ने 128 रन बनाए, जबकि मार्नश लाबुशेन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने के लिए 16 रन बनाने के लिए मिल गया है।

Advertisement

 हेड ने शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में भारत की टीम 240 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम ने जीत के लिए 241 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 54 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 18 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों की पारी खेली। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई पर नहीं पहुंच सका। रवींद्र जडेजा ने नौ रन बनाए, मोहम्मद शमी ने छह, श्रेयस अय्यर ने चार रन बनाए और शुभमन गिल ने चार रन बनाकर आउट हो गया। जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक रन बनाया। मोहम्मद सिराज ने नौ रन बनाकर अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दोनों को सफलता मिली। एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन