For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Dream 11 Winner || हिमाचली बना करोड़पति, 49 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़, सेमीफाइनल में बना ड्रीम 11 विनर

07:53 AM Nov 17, 2023 IST | Patrika News Himachal
dream 11 winner    हिमाचली बना करोड़पति  49 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़  सेमीफाइनल में बना ड्रीम 11 विनर
Dream 11 Winner
Advertisement

Dream 11 Winner || Dream11 द्वारा अब एक और हिमाचल प्रदेश के युवक को करोड़पति बनाया हुआ है देवभूमि हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर के गानवी गांव के रहने वाले परविंदर  फांकर को dream11 ने एक रात में ही करोड़पति बनाया हुआ है। परविंदर फांकर  ने dream11 पर नंबर वन  रैंक लाकर दो करोड रुपए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में  जीते हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन टीम की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. डेविड मिलर ने हालांकि, एक ओर संभाले रखा और उन्होंने शतकीय पारी खेली । मिलर के शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन बनाए ।

Advertisement

South Africa vs Australia Semi-Final World Cup 2023  Dream 11 Winner

Dream11 मोबाइल एप क्रिकेट की दुनिया में आज तेजी से सक्रिय हो रहा है जिस पर हर दिन करोड़ों लोग पैसे लगते हैं लेकिन क्यों की किस्मत चमक जाती है कहीं हमको केवल सिक्योरिटी ही वापस आती है। सत्य भाजी dream11 एप्लीकेशन ने हिमाचल प्रदेश के कई युवा को करोड़पति बन चुकी है वहीं कहीं को लाखों रुपए जीत चुकी है इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा मंडी समेत कई जिलों के युवा लखपति व करोड़पति बने हुए हैं आज हम आपको ऐसे युवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने बीते दिन हुए सेमीफाइनल में दो करोड रुपए जीते हुए हैं।

दो साल से ड्रीम 11 पर लगा रहा था टीम

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए परविंदर फांकर  ने बताया कि वह पिछले दो साल से मोबाइल पर ड्रीम 11 एप डाउनलोड कर इस गेम को खेल रहा था। लेकिन उसे कभी बड़ी राशि नहीं जीती थी। लेकिन इस बार उसका जैकपॉट लग गया और उसने ड्रीम 11 पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023  का पहला इनाम जीत लिया है। परविंदर  फांकर  ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि वह एक दिन जरूर कोई बड़ी राशि जीतेगा, जिसके चलते ही वह लगातार प्रयास करता रहा।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन