For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Schools Closed || इन राज्यों में प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक बंद, जानिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन

09:12 PM Nov 06, 2023 IST | Patrika News Himachal
schools closed    इन राज्यों में प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक बंद  जानिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन
Schools Closed || इन राज्यों में प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक बंद, जानिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन
Advertisement

Schools Closed || दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए, 10 नवंबर तक सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही, कक्षा छह से बारहवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम का विकल्प भी दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसे सूचित किया है। शिक्षा मंत्री ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने की सूचना एक सोशल मीडिया अकाउंट, "एक्स" पर दी है, जो पहले ट्विटर था। ट्विट में उन्होंने कहा, "प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों पर शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

Advertisement

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 5 नवंबर को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में एक्यूआई ( Delhi AQI Today) 453 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

Advertisement

Schools Closed || इन राज्यों में प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक बंद, जानिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन
Schools Closed || इन राज्यों में प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक बंद, जानिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन

नई दिल्ली जहरीली धुंध की मोटी परत में लिपटी हुई है. यहां, हवा की गुणवत्ता लगातार “गंभीर श्रेणी” में बनी हुई है.स्विस ग्रुप IQAir के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता और मुंबई के साथ राजधानी दिल्ली आज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. आज सुबह 7.30 बजे 483 एक्यूआई के साथ नई दिल्ली फिर से रियल टाइम लिस्ट में टॉप पर रही, इसके बाद लाहौर 371 पर रहा.वहीं, कोलकाता और मुंबई भी क्रमशः 206 और 162 एक्यूआई के साथ वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 शहरों में शामिल रहे.

सीपीसीबी के अनुसार, अगर टॉप-10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में AQI लेवल 476 और फरीदाबाद में 456 दर्ज हुआ है. वहीं, नोएडा में 433, हरियाणा के गुरुग्राम में 435, सिरसा में 432, कैथल में 455, फतेहबाद में 454 और हिसार में AQI लेवल 447 पर पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन